दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पश्चिमी देशों ने सूडान में नागरिक शासन स्थापित करने के लिए की वार्ता की अपील

सूडान में सैन्य शासन को खत्म करके नागरिक शासन स्थापित लागू करने के लिए अमेरिका, ब्रिटेन और नॉर्वे ने बातचीत करने की अपील की है.

डॉनाल्ड ट्रम्प और अब्देल फाताह और थैरासा

By

Published : Apr 15, 2019, 11:59 AM IST

खार्तूम: अमेरिका, ब्रिटेन और नॉर्वे ने रविवार को कहा कि अब समय आ गया है कि सूडान में नागरिक शासन स्थापित करने के लिए देश के सैन्य शासकों और अन्य दलों के बीच वार्ता हो.

इन तीनों देशों ने कहा कि सूडान की नई सत्तारूढ़ संक्रमणकालीन सैन्य परिषद ने असैन्य सरकार को सत्ता हस्तांतरित करने का वादा किया था. कानूनी परिवर्तन" की सूडान के लोगों की मांग अब भी पूरी नहीं हुई है.

अब समय आ गया है कि संक्रमणकालीन सैन्य परिषद तथा अन्य सभी दलों के लिए संवाद हो. जिससे कि नागरिक शासन स्थापित किया जा सके.

पढ़ें- प्रदर्शनकारियों ने सूडान में असैन्य शासन की मांग की

इन देशों ने कहा कि यह काम विश्वसनीय रूप से और तेजी से किया जाना चाहिए. इस वार्ता में विपक्षी नेता, राजनीतिक विपक्ष, नागरिक समाज संगठन और महिलाओं सहित समाज के सभी प्रासंगिक तत्व शामिल होने चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details