जोहान्सबर्ग : गौतेंग प्रांतीय सरकार ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका की 10 बच्चों को जन्म देने का दावा करने वाली महिला पिछले महीनों में गर्भवती नहीं थी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट में स्थानीय मीडिया के अनुसार, 37 वर्षीय गोसियाम सिथोल ने दावा किया कि उसने 7 जून को गौतेंग प्रांत के एक स्थानीय अस्पताल में 10 बच्चों को जन्म दिया था.
बुधवार को जारी बयान में कहा गया, गौतेंग प्रांतीय सरकार ने रिपोर्ट की सत्यता या अन्यथा स्थापित करने के लिए प्रांत के सभी अस्पतालों के साथ गहन जांच की.
सार्वजनिक और निजी प्रांत के किसी भी अस्पताल में उनकी सुविधाओं पर इस तरह के जन्म का कोई रिकॉर्ड नहीं था.
सिथोल को 18 जून को अस्पताल ले जाया गया, जहां कई जांच की गई हैं.