दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

'दक्षिण अफ्रीकी महिला का 10 बच्चों को जन्म देने का दावा गलत'

साउथ अफ्रीका (South Africa) की गोसियामी थमारा सिथोल (Gosiame Thamara Sithole) ने एक साथ 10 बच्चों को जन्म देने का दावा किया था, जो अब गलत साबित हो गया है.

दक्षिण अफ्रीकी महिला
दक्षिण अफ्रीकी महिला

By

Published : Jun 24, 2021, 4:29 PM IST

जोहान्सबर्ग : गौतेंग प्रांतीय सरकार ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका की 10 बच्चों को जन्म देने का दावा करने वाली महिला पिछले महीनों में गर्भवती नहीं थी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट में स्थानीय मीडिया के अनुसार, 37 वर्षीय गोसियाम सिथोल ने दावा किया कि उसने 7 जून को गौतेंग प्रांत के एक स्थानीय अस्पताल में 10 बच्चों को जन्म दिया था.

बुधवार को जारी बयान में कहा गया, गौतेंग प्रांतीय सरकार ने रिपोर्ट की सत्यता या अन्यथा स्थापित करने के लिए प्रांत के सभी अस्पतालों के साथ गहन जांच की.

सार्वजनिक और निजी प्रांत के किसी भी अस्पताल में उनकी सुविधाओं पर इस तरह के जन्म का कोई रिकॉर्ड नहीं था.

सिथोल को 18 जून को अस्पताल ले जाया गया, जहां कई जांच की गई हैं.

अब चिकित्सकों द्वारा यह स्थापित किया गया है कि सिथोल ने हाल के दिनों में किसी भी बच्चे को जन्म नहीं दिया है.

पढ़ें :-जानिए कहां महिला ने दिया एक साथ 10 बच्चों को जन्म !

गौतेंग प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता थाबो मसेबे ने बयान में कहा, यह भी स्थापित किया गया है कि वह हाल के दिनों में गर्भवती नहीं थी.

उन्होंने कहा कि सरकार महिला को चिकित्सा, मनोवैज्ञानिक और सामाजिक सहायता प्रदान करना जारी रखेगी.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details