दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

नाइजीरिया : सैन्य चौकी पर हमले में तीन जवान शहीद, 14 हमलावर ढेर - attack in nigeria

नाइजीरिया के रक्षा मंत्री ने जानकारी दी कि सेना की एक चौकी पर हमले में तीन जवान शहीद हो गए. यह हमला सोमवार की सुबह हआ, जिसमें 14 आतंकी मारे गए.

attack on army camp in nigeria
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Dec 11, 2019, 9:41 AM IST

नियामे : इस हफ्ते की शुरुआत में नाइजीरिया में सेना के चौकी पर हमला हुआ. इस हमले में तीन जवान शहीद हो गए और 14 हमलावर मारे गए. रक्षा मंत्री ने जानकारी दी कि यह हमला पश्चिमी नाइजीरिया में माली की सीमा के साथ लगे चौकी पर हुआ.

रक्षामंत्री ने बताया कि एक दर्जन 4x4 वाहनों में भारी हथियारों से लैस 'आतंकवादियों' ने सोमवार की सुबह पश्चिम अफ्रीकी देश के ताहुआ क्षेत्र में सैन्य चौकी पर हमला किया.

मंत्री ने मंगलवार को एक बयान में कहा, दो घंटे की गोलीबारी के बाद, हमारे सुरक्षा बल हमलावरों को पीछे ढकेलने में सफल रहे.

उन्होने आगे बताया कि सेना ने विस्फोटक, गोला बारूद और हथियारों से लदे एक वाहन को सीज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details