जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका में गुप्ता बंधुओं की धौंस को लेकर कई बार सुर्खियां बन चुकी हैं. हालांकि, ताजा घटनाक्रम में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामफोसा ने इस संबंध में बयान दिया है. सरकारी संस्थानों और प्रांतीय सरकार में अरबों रैंड के गबन के आरोपी तीन गुप्ता बंधुओं के साथ पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा के संबंधों का जिक्र करते हुए रामाफोसा ने कहा, 'उन्होंने तंत्र में बड़ी सफाई से घुसपैठ बना लिए थे. उनकी स्वीकार्यता थी, उनकी पहुंच थी. चेतावनी के संकेत दिए गए थे जिन पर ध्यान नहीं दिया गया.'
गुरुवार को जांच आयोग के समक्ष गवाही में रामाफोसा ने कहा कि पार्टी के कुछ सदस्यों ने पार्टी को इन संबंधों के बारे में आगाह किया था. उन्होंने कहा, 'आगाह किया गया था और चौकन्ना होने की जरूरत थी. लेकिन मेरे खयाल से गुप्ता परिवार के मामले में हमारी आंखों पर पट्टी बंध गई थी क्योंकि हमें लगता था कि वे हमारी पार्टी के सर्वोच्च नेता के मित्र हैं.'
रामाफोसा ने बताया कि परिवहन मंत्री फिकिले एमबौला ने कई बार इस बारे में राष्ट्रीय कार्यकारी समिति में बताया था. कई अन्य पूर्व मंत्रियों ने भी आयोग के समक्ष गवाही दी है.
रामाफोसा ने उस घटना का जिक्र भी किया जब गुप्ता परिवार के यहां विवाह समारोह में शामिल होने भारत से मेहमानों को लेकर आया विमान वायुसेना के वॉटरक्लूफ ठिकाने पर उतरा था.
गुप्ता बंधुओं से जुड़ी अन्य खबरें-