दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस का भारतीय स्वरूप का मामला नहीं मिला है : एनआईसीडी - अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19

कोरोना वायरस के भारतीय स्वरूप का कोई मामला दक्षिण अफ्रीका में अब तक नहीं आया है. इस बीच एनआईसीडी ने एक बयान में कहा कि वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 के मामलों पर लगातार नजर रखे हुए है. विदेश से आने वालों की लगातार जांच की जा रही है.

कोरोना वायरस
कोरोना वायरस

By

Published : May 4, 2021, 6:56 PM IST

जोहानिसबर्ग : भारत में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस के भारतीय स्वरूप का कोई मामला दक्षिण अफ्रीका में अब तक नहीं आया है. दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रीय संक्रामक रोग संस्थान (एनआईसीडी) ने इस बारे में बताया.

भारत से आए एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उसे डरबन में एक अस्पताल में भर्ती किया गया है. हालांकि, इस की पुष्टि नहीं हो सकी है कि व्यक्ति वायरस के किस स्वरूप से संक्रमित हुआ है.

कोरोना वायरस के स्वरूप बी.1.617 से वैश्विक स्तर पर चिंताएं बढ़ गयी हैं. जर्मनी, बेल्जियम, ब्रिटेन, स्विट्जरलैंड, अमेरिका, सिंगापुर और फिजी समेत करीब 17 देशों में वायरस के इस स्वरूप के मामले आ चुके हैं.

नेटकेयर अस्पताल के संक्रमण रोकथाम के प्रमुख और वरिष्ठ क्लीनिकल सलाहकार डॉ कैरोलाइन मास्लो ने न्यूज वेबसाइट 'टाइम्स लाइव' को बताया, 'दक्षिण अफ्रीका की सीमाओं पर कोविड-19 की जांच की जा रही है लेकिन वायरस के नए स्वरूप के देश में प्रवेश से इनकार नहीं किया जा सकता.'

पढ़ें - कोविड-19 : अमेरिका में भारत, दक्षिण अफ्रीका के राजनयिक ट्रिप्स छूट पाने के लिए प्रयासरत

एनआईसीडी ने एक बयान में कहा कि वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 के मामलों पर लगातार नजर रखे हुए है. विदेश से आने वालों की लगातार जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details