कानो : इस्लामिक स्टेट से जुड़े जिहादियों ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उत्तर पूर्व नाइजीरिया में 11 ईसाइयों को हत्या करते हुए दिखाया गया है.
आईएस की प्रचार शाखा अमाक ने बृहस्पतिवार शाम को यह वीडियो ऑनलाइन पोस्ट किया, जिसमें दिखाया गया है कि किसी अज्ञात स्थान पर इस्लामिक स्टेट वेस्ट अफ्रीकन प्रोविंस (आईएसडब्ल्यूएपी) के लोगों ने आंखों पर पट्टी बांधे हुए 11 आदमियों की हत्या कर दी.
एक मिनट के वीडियो में एक नकाबपोश आदमी ने कहा, 'यह दुनिया भर के ईसाईयों के लिए एक संदेश है.'