किगाली : रवांडा की यात्रा पर अहम भाषण देते हुए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि मध्य अफ्रीकी देश में 1994 के नरसंहार में फ्रांस की भारी जिम्मेदारी है. फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने रवांडा की राजधानी किगाली में नरसंहार स्मारक पर गुरुवार को कहा कि फ्रांस नरसंहार में 'साथी नहीं था', लेकिन उसने रवांडा के 'नरसंहार शासन' का पक्ष लिया और इसलिए उस पर इसकी भारी जिम्मेदारी है.
मैक्रों ने कहा, 'फ्रांस की रवांडा में एक भूमिका, एक इतिहास और एक राजनीतिक जिम्मेदारी है. सच जानने के बावजूद लंबे वक्त तक चुप रहकर रवांडा के लोगों को दी पीड़ा को पहचानना भी एक कर्तव्य है.'
उन्होंने कहा, 'जब नरसंहार शुरू हुआ तो अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस पर प्रतिक्रिया देने के लिए तीन महीने का वक्त लगा और हम सभी ने हजारों पीड़ितों को बेसहारा छोड़ दिया.'