दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

उपनिवेशवाद एक गंभीर गलती थी : इमैनुएल मैक्रों - emmanuel macron

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पश्चिमी अफ्रीकी देश की अपनी यात्रा के दौरान फ्रांसीसी उपनिवेश आइवरी कोस्ट में उपनिवेशवाद को एक बड़ी गलती बताया है.

ETV BHARAT
इमैनुएल मैक्रों, फ्रांसीसी राष्ट्रपति

By

Published : Dec 22, 2019, 4:32 PM IST

अबिदजान : फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने पश्चिमी अफ्रीका में पूर्व फ्रांसीसी उपनिवेश आइवरी कोस्ट की यात्रा के दौरान 'उपनिवेशवाद को एक गंभीर गलती' बताते हुए 'अतीत के पन्ने पलटने' की अपील की.

आइवरी कोस्ट के मुख्य शहर अबिदजान में मैक्रों ने कहा कि फ्रांस को अक्सर एक 'आधिपत्यवादी दृष्टिकोण और उपनिवेशवाद के जाल के रूप में देखा जाता था, जो एक गंभीर गलती थी.'

उन्होंने कहा , 'मैं एक ऐसी पीढ़ी से आता हूं' जो औपनिवेशिक युग का हिस्सा नहीं है.'

पढ़ें- क्यूबा ने 1976 के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नामित किया

राष्ट्रपति मैक्रों ने अफ्रीकी युवाओं से 'फ्रांस के साथ दोस्ती की नई साझेदारी बनाने' का आह्वान करते हुए कहा, 'अफ्रीकी महाद्वीप एक नया महाद्वीप है. हमारे तीन-चौथाई देश को उपनिवेशवाद के बारे में कुछ नहीं पता.'

गौरतलब है कि राष्ट्रपति पद के लिए अपने चुनाव प्रचार के दौरान मैक्रों ने अल्जीरिया के औपनिवेशीकरण को 'मानवता के खिलाफ अपराध' करार देकर विवाद खड़ा कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details