अबिदजान : फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने पश्चिमी अफ्रीका में पूर्व फ्रांसीसी उपनिवेश आइवरी कोस्ट की यात्रा के दौरान 'उपनिवेशवाद को एक गंभीर गलती' बताते हुए 'अतीत के पन्ने पलटने' की अपील की.
आइवरी कोस्ट के मुख्य शहर अबिदजान में मैक्रों ने कहा कि फ्रांस को अक्सर एक 'आधिपत्यवादी दृष्टिकोण और उपनिवेशवाद के जाल के रूप में देखा जाता था, जो एक गंभीर गलती थी.'
उन्होंने कहा , 'मैं एक ऐसी पीढ़ी से आता हूं' जो औपनिवेशिक युग का हिस्सा नहीं है.'