दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

सोमालिया : मोगादिशु के पास कार बम धमाका, चार की मौत - Car explosion in Somalias

सोमालियाई राजधानी मोगादिशु में हुए कार धमाके में चार लोगों की मौत हो गई. हमले की जिम्मेदारी अलकायदा से जुड़े इस्लामिक आतंकवादी संगठन अल-शबाब ने ली है. पढ़ें पूरी खबर...

etv bharat
फाइल फोटो

By

Published : Jan 19, 2020, 12:02 AM IST

मोगादिशु : सोमालिया की राजधानी मोगादिशु के नजदीक सड़क पर काम कर रहे तुर्की के इंजीनियर को निशाना बनाकर किए गए कार बम धमाके में चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

हमले की जिम्मेदारी अलकायदा से जुड़े इस्लामिक आतंकवादी संगठन अल-शबाब ने ली है, जिसकी हाल के हफ्तों में सोमालिया और केन्या में गतिविधियां बढ़ी हैं.

स्थानीय पुलिस अधिकारी अब्दिरहमान अदन ने बताया कि धमाका राजधानी मोगादिशु से 30 किलोमीटर पश्चिम में अफ्गोया शहर में हुआ और इस धमाके में चार लोगों की मौत हुई है जबकि अन्य घायल हुए हैं, जिनमें कई तुर्की के नागरिक शामिल हैं.

प्रत्यक्षदर्शी मुहिदीन युसूफ ने बताया, यह बहुत बड़ा धमाका था, जिसकी वजह से तुर्की के इंजीनियर द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा कंटेनर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वह अफ्गोया में सड़क निर्माण का कार्य कर रहे थे.

पढ़ें : सोमालिया की राजधानी में ट्रक बम विस्फोट, 76 लोगों की मौत

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले राजधानी मोगादिशु में 28 दिसंबर को कार बम धमाका हुआ था, जिसमें 81 लोगों की मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details