लागोस (नाइजीरिया) : उत्तर पश्चिमी नाइजीरिया में एक विश्वविद्यालय से अगवा किए गए 14 छात्रों और कर्मचारियों को करीब एक महीने से अधिक समय तक बंधक रखने के बाद शनिवार को रिहा कर दिया गया.
अपहरणकर्ताओं ने 20 अप्रैल को कदूना राज्य के ग्रीनफील्ड विश्वविद्यालय से छात्रों और कर्मियों को अगवा किया था. अधिकारियों ने बताया कि अपहरण के दौरान एक व्यक्ति मारा गया था. कदूना राज्य के आंतरिक सुरक्षा एवं गृह मामलों के आयुक्त सैमुअल अरुवान ने एक बयान में कहा कि बंधकों को कदूना-अबुजा मार्ग के पास रिहा किया गया.
पढ़ें -मंगेतर कैरी साइमंड्स के साथ शादी के बंधन में बंधे प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन