दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

नाइजीरिया : अपहरण के एक महीने बाद रिहा हुए 14 यूनिवर्सिटी छात्र-कर्मचारी

नाइजीरिया में एक विश्वविद्यालय से अगवा किए गए 14 छात्रों और कर्मचारियों को करीब एक महीने से अधिक समय तक बंधक रखने के बाद शनिवार को रिहा कर दिया गया.

By

Published : May 30, 2021, 11:31 AM IST

नाइजीरिया
नाइजीरिया

लागोस (नाइजीरिया) : उत्तर पश्चिमी नाइजीरिया में एक विश्वविद्यालय से अगवा किए गए 14 छात्रों और कर्मचारियों को करीब एक महीने से अधिक समय तक बंधक रखने के बाद शनिवार को रिहा कर दिया गया.

अपहरणकर्ताओं ने 20 अप्रैल को कदूना राज्य के ग्रीनफील्ड विश्वविद्यालय से छात्रों और कर्मियों को अगवा किया था. अधिकारियों ने बताया कि अपहरण के दौरान एक व्यक्ति मारा गया था. कदूना राज्य के आंतरिक सुरक्षा एवं गृह मामलों के आयुक्त सैमुअल अरुवान ने एक बयान में कहा कि बंधकों को कदूना-अबुजा मार्ग के पास रिहा किया गया.

पढ़ें -मंगेतर कैरी साइमंड्स के साथ शादी के बंधन में बंधे प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन

अपहरणकर्ताओं ने छात्रों को रिहा करने के बदले हजारों डॉलर की फिरौती मांगी थी. फिरौती को लेकर शेष छात्रों के अभिभावकों पर दबाव बनाने के लिए उन्होंने पांच अन्य छात्रों की हत्या कर दी थी. अरुवान ने यह नहीं बताया कि फिरौती की रकम अपहरणकर्ताओं को दी गयी या नहीं. हालांकि स्थानीय अखबारों की खबर में इससे पहले कुछ अभिभावकों के हवाले से बताया गया था कि फिरौती की रकम देने के लिए बातचीत की जा रही है.

नाइजीरिया में छात्रों को अगवा करने की घटनाओं में यह नया मामला है. लगातार ऐसी घटनाओं के कारण कई स्कूल बंद हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details