वागाडुगू (बुर्किना फासो):उत्तरी बुर्किना फासो में एक संदिग्ध इस्लामी चरमपंथी ने बुधवार को एक काफिले पर घात लगाकर हमला कर दिया. जिसमें 17 सैनिकों और स्वयंसेवी रक्षा लड़ाकों के साथ ही कम से कम 30 नागरिकों की मौत हो गयी. सरकार ने यह जानकारी दी.
बुर्किना फासो के सहेल क्षेत्र में हुए इस हमले की अभी किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन अल-कायदा और इस्लामिक स्टेट समूह से जुड़े आतंकवादी पश्चिम अफ्रीकी देश में सुरक्षाबलों पर हमले करते रहे हैं. हाल के एक हमले में उत्तरी इलाके में 15 सैनिकों और चार स्वयंसेवी लड़ाकों समेत 30 लोगों की मौत हो गयी थी. करीब एक हफ्ते पहले संदिग्ध चरमपंथियों ने पश्चिम बुर्किना फासो में सैनिकों के एक समूह पर घात लगाकर हमला कर दिया था, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गयी थी.