वाराणसी: 'लालबाग के राजा' यानी भगवान गणेश का वह अद्भुत रूप जो दक्षिण मुम्बई के परेल इलाके में स्थापित होता है. इसके बारे में आपने सुना तो होगा ही, लेकिन क्या दूसरे 'लालबाग के राजा' के बारे में जानते हैं. जी हां मुंबई से 1600 किमी दूर शिव की नगरी बनारस में विराजते हैं, दूसरे लालबाग के राजा.
इस गणेशोत्सव का आयोजन 12 सालों से काशी मराठा गणेश उत्सव समिति की ओर से किया जा रहा है. पूजा में महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में लोग काशी पहुंचते हैं और बप्पा का पांच दिवसीय उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाते हैं.
2007 में एक छोटी-सी गली में हुई थी उत्सव की शुरुआत
काशी मराठा गणेश उत्सव समिति की तरफ से 2007 में एक छोटी-सी गली में इस गणेश उत्सव की शुरुआत की गई थी. महाराष्ट्र के सांगली से सोने-चांदी का कारोबार करने के लिए आए मराठी समुदाय के लोगों ने अपनी परंपरा को जीवित रखने के लिए काशी में इसकी शुरुआत की, लेकिन कुछ अलग करने की खातिर लोगों ने मुंबई के लालबाग के राजा की प्रतिमूर्ति बैठाने का निर्णय लिया.