नई दिल्ली: राजधाली के महिला आयोग ने जेएनयू (JNU) की छात्रा के साथ टैक्सी चालक के बलात्कार मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस से सवाल किया है कि एक टैक्सी चालक आखिरकार कैसे 3 घंटे तक टैक्सी को सड़कों पर दौड़ाता रहा और छात्रा के साथ बलात्कार होता रहा.
नोटिस में पूछा गया है कि दिल्ली पुलिस की पेट्रोलिंग उस वक्त कहां थी और ऐसे समय में जब स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली में सुरक्षा चाक-चौबंद है, तो इतनी बड़ी घटना को अंजाम कैसे दिया गया.
नशीला पदार्थ देकर छात्रा के साथ बलात्कार
दिल्ली महिला आयोग के मुताबिक छात्रा ने अपने हॉस्टल जाने के लिए जो टैक्सी किराए पर ली थी. उसके ड्राइवर ने उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था. बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने छात्रा को नशीला पदार्थ देकर कार में उसके साथ 3 घंटे तक दुष्कर्म किया और फिर बाद में उसे बेहोशी की हालत में पार्क में फेंक कर चला गया जिसे स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया.