मुंबई: डांस रियलिटी शोज में यूं तो स्टार का आना जाना लगा रहता है और वे जमकर स्टेज पर थिरकते भी हैं. लेकिन इस बार फेमस डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 10' में कुछ ऐसा हुआ कि यह वीडियो देखते ही देखते खूब वायरल हो गया. दरअसल, बात कर रहें इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा 'झलक दिखला जा 10' में पहुंचे विक्की कौशल की जिन्होंने स्टेज पर 'धक-धक' गर्ल माधुरी दीक्षित संग ऐसा डांस किया कि फैंस अब इसे जमकर लाइक कर रहे हैं.
क्लासिकल सॉन्ग पर किया मस्त डांस
माधुरी दीक्षित और विक्की कौशल ने इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में देखा जा रहा है कि माधुरी शरारा सेट में हैं तो वहीं विक्की ने व्हाइट कोट पैंट पहना हुआ है. माधुरी और विक्की पुरानी फिल्म 'पड़ोसन' के आइकॉनिक सॉन्ग 'मेरे सामने वाली खिड़की में' पर जमकर डांस और खूबसूरत एक्सप्रेशन दे रहे हैं. वीडियो में विक्की और माधुरी की केमेस्ट्री देखते ही बन रही है, जिसे फैंस जमकर लाइक कर रहे हैं.
फैंस को पसंद आ रहा अंदाज