दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

माधुरी दीक्षित संग विक्की कौशल का शानदार डांस वीडियो वायरल, आपने देखा क्या? - माधुरी दीक्षित और विक्की कौशल डांस वीडियो

विक्की कौशल और माधुरी दीक्षित का डांस सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. क्या अपने देखा अभी तक?

विक्की कौशल
विक्की कौशल

By

Published : Nov 18, 2022, 2:43 PM IST

Updated : Nov 18, 2022, 2:48 PM IST

मुंबई: डांस रियलिटी शोज में यूं तो स्टार का आना जाना लगा रहता है और वे जमकर स्टेज पर थिरकते भी हैं. लेकिन इस बार फेमस डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 10' में कुछ ऐसा हुआ कि यह वीडियो देखते ही देखते खूब वायरल हो गया. दरअसल, बात कर रहें इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा 'झलक दिखला जा 10' में पहुंचे विक्की कौशल की जिन्होंने स्टेज पर 'धक-धक' गर्ल माधुरी दीक्षित संग ऐसा डांस किया कि फैंस अब इसे जमकर लाइक कर रहे हैं.

क्लासिकल सॉन्ग पर किया मस्त डांस

माधुरी दीक्षित और विक्की कौशल ने इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में देखा जा रहा है कि माधुरी शरारा सेट में हैं तो वहीं विक्की ने व्हाइट कोट पैंट पहना हुआ है. माधुरी और विक्की पुरानी फिल्म 'पड़ोसन' के आइकॉनिक सॉन्ग 'मेरे सामने वाली खिड़की में' पर जमकर डांस और खूबसूरत एक्सप्रेशन दे रहे हैं. वीडियो में विक्की और माधुरी की केमेस्ट्री देखते ही बन रही है, जिसे फैंस जमकर लाइक कर रहे हैं.

फैंस को पसंद आ रहा अंदाज

माधुरी के एक फैन ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा है, 'स्वीट मैम'. दूसरा फैन लिखता है, वाकई में आप दोनों बहुत अच्छे लग रहे हो. वहीं, कई फैंस ने इस वीडियो पर रेड हार्ट इमोजी की लाइन लगा दी है. बता दें, 'झलक दिखला जा 10' 3 सितंबर से कलर्स पर रात 8 बजे टेलिकास्ट होना शुरू हुआ था.

जानिए कौन होगा शो का विनर

'झलक दिखला जा 10' को इस साल तीन जज माधुरी दीक्षित, करण जौहर और मशहूर डांसर नोरा फतेही जज कर रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर गशमीर महाजनी शो के फिनाले में एंटर कर चुके हैं. फिनाले की लिस्ट में रुबीना दिलैक, निया शर्मा, निशांत भट्ट और गुंजन सिंहा का नाम भी शामिल है. अब शो में रुबीना दिलैक और गशमीर महाजनी के बीच सबसे बड़ी खिताबी टक्कर बताई जा रही है.

ये भी पढे़ं : एक्स हसबैंड नागा चैतन्य संग फिर से घर बसाना चाहती हैं सामंथा रुथ प्रभु?, ये है वजह

Last Updated : Nov 18, 2022, 2:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details