दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'तारक मेहता.....' को फिर बड़ा झटका, 14 साल बाद डायरेक्टर ने छोड़ा शो, बताई ये वजह - मालव राजदा ने छोड़ा तारक मेहता का उल्टा चश्मा

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के डायरेक्टर ने शो छोड़ दिया है. डायरेक्टर ने शो छोड़ने की क्या वजह बताई है...यहां जानें.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
तारक मेहता का उल्टा चश्मा

By

Published : Jan 3, 2023, 4:10 PM IST

Updated : Jan 3, 2023, 4:28 PM IST

हैदराबाद :Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी जगत का घर-घर मशहूर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को लेकर एक बार फिर चौंकाने वाली खबर सामने आई है. कोरोना काल के बाद से शो पर ऐसा ग्रहण लगा है कि एक के बाद एक शो के कलाकार इससे दूरी बनाते जा रहे हैं. शो के लीड कलाकार दिशा वकानी और शैलेश लोढ़ा के बाद अब शो के डायरेक्टर मालव राजदा ने भी शो से किनारा कर लिया है, जिससे शो के भविष्य पर बात आ गई है.

14 साल बाद छोड़ा शो

जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मालव ने 14 साल बाद शो को बाय-बाय कह दिया है. बीते 14 साल से वह इस शो को सींच रहे थे और शो दिन ब दिन लोगों की नजरों में चढ़ता जा रहा था और आज के समय में यह टीवी का सबसे बड़ा शो कहा जाता है. टीवी की दुनिया के इस सुपरहिट शो के बर्बादी की कहानी भी मनहूस साल 2022 में ही लिख गई थी. पहले दिशा, फिर शैलेश और अब डायरेक्टर ने भी शो को छोड़ दिया है. इस हिसाब से इस शो में कुछ भी नहीं बचा है.

गौरतलब है कि शो के डायरेक्टर रहे मालव ने बीते साल की 15 दिसंबर को इसकी आखिरी बार शूटिंग की थी. डायरेक्टर के शो छोड़ने की वजह प्रोड्क्शन हाउस से अनबन को बताया जा रहा है, लेकिन मालव ने अनबन वाले अनुमानों को सिरे से खारिज कर दिया है.

फिर क्यों छोड़ा डायरेक्टर ने शो?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डायरेक्टर ने कहा , 'शो को 14 सालों तक चलाने के दौरान में कंफर्ट जोन में चला गया था, लेकिन मुझे लगता है कि अब कुछ और क्रिएटिविटी दिखानी होगी, जो मुझे और आगे लेकर जाएगी, लेकिन मेरी जिंदगी के ये 14 साल बेहद खूबसूरत रहे और इस शो ने मुझे पैसा और फेम तो दिया ही है और साथ ही एक लाइफ पार्टनर प्रिया भी दी है.

ये कलाकार भी छोड़ चुके हैं शो

गौरतलब है कि शो में जेठालाल की पत्नी दयाबेन का किरदार करने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी ने शो को बहुत ही पहले ही छोड़ दिया था. दिशा के बाद राज अनादकट, शैलेश लोढ़ा और अब डायरेक्टर मालव राजदा ने भी शो से अलविदा कह दिया है. अब इस शो पर कितना असर पड़ता है यह देखने वाली बात होगी.

ये भी पढे़ं : उर्वशी रौतेला की मां ने ऋषभ पंत के लिए की दुआ, यूजर्स बोले- दामाद जी ठीक हो जाएंगे आप टेंशन...

Last Updated : Jan 3, 2023, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details