दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Sheezan Khan : तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में जेल से बाहर आए शीजान खान की फैमिली संग फोटो वायरल, दिखा सबका मुस्कुराता चेहरा - शीजान खान और तुनिषा शर्मा केस

Sheezan Khan : टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड मामले में 69 दिन जेल में रहने के बाद जमानत पर बाहर आए एक्टर शीजान खान की फैमिली संग फोटो सामने आई है, जिसमें वह खुलकर हंसते दिख रहे हैं.

Sheezan Khan
शीजान खान की फैमिली संग फोटो

By

Published : Mar 7, 2023, 12:22 PM IST

Updated : Mar 7, 2023, 12:28 PM IST

मुंबई :टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में हाल ही में जमानत पर बाहर आए एक्टर शीजान खान की फैमिली फोटो सामने आई है. इस तस्वीर में शीजान खान और उनकी पूरी फैमिली मुस्कुराती दिख रही है. गौरतलब है कि हाल ही में वसई कोर्ट ने शीजान को 1 लाख रुपये के मुचलके पर जमानत दी है. शीजान इस मामले में बीते दो महीने से भी ज्यादा समय से पुलिस हिरासत में थे.

शीजान की फैमिली फोटो

अब जेल से बाहर आने के बाद शीजान की फैमिली फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जो एक्टर की बहन ने शेयर की है. इस तस्वीर में शीजान अपनी मां और बहनों संग दिख रहे हैं. इस तस्वीर में सभी खुलकर स्माइल दे रहे है. इस तस्वीर को शेयर कर लिखा गया है, शुकरान सुकून, हर उस इंसान का शुक्रिया जिसने हमारे लिए प्रार्थना की और सपोर्ट किया'.

शीजान खान की फैमिली संग फोटो

इस तस्वीर पर एक्टर के फैंस उनके बाहर आने का जश्न मना रहे हैं और इस तस्वीर पर उन्हें लंबी आयु की दुआं दे रहे हैं. कई फैंस ने इस तस्वीर पर रेड हार्ट इमोजी शेयर अपनी खुशी जाहिर की है.

तुनिषा शर्मा सुसाइड मामला?

गौरतलब है कि बीते साल (2022) के अंत में मशहूर टीवी सीरियल 'अलीबाबा-दास्तान ए काबूल' में शीजान खान और तुनिषा शर्मा लीड रोल में थे. इस दौरान शीजान और तुनिषा शर्मा के बीच नजदीकी बढ़ गई थीं. वहीं, सुसाइड वाले दिन दोनों के बीच मेकअप रूम में बातें भी हुई थी और दोनों की बातचीत के 15 मिनट बाद उसी मेकअप रूम में तुनिषा की लाश फंदे से लटकी मिली थी. पुलिस ने सबसे पहले एक्ट्रेस के को-एक्टर शीजान खान को हिरासत में लेकर लंबी पूछताछ की. इस दौरान शीजान और तुनिषा की फैमिली के बीच खूब आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला और शीजान को कस्टडी में भेज दिया गया. वहीं 69 दिन बाद शीजान जमानत पर जेल से बाहर और अब फैमिली के साथ इन्जॉय कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं : Tunisha Sharma Suicide Case : तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में आरोपी शीजान खान को मिली जमानत, 69 दिनों से जेल में था एक्टर

Last Updated : Mar 7, 2023, 12:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details