दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Kapil Sharma : 'हैप्पी बर्थडे मेरे भाई', लविंग नोट लिख कपिल शर्मा ने कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक को किया बर्थडे विश - कृष्णा अभिषेक का बर्थडे

'द कपिल शर्मा शो' के होस्ट-एक्टर कपिल शर्मा ने अपने दोस्त और शो में 'सपना' का किरदार निभाने वाले कृष्णा अभिषेक को स्पेशल नोट के साथ जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 30, 2023, 3:19 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर-कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक मंगलवार (30 मई) को अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' के होस्ट-एक्टर कपिल शर्मा ने एक खूबसूरत तस्वीर और नोट के साथ उन्हें बर्थडे विश किया है.

कपिल शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर ऑल ब्लैक लुक में अपनी और कृष्णा की प्यारी तस्वीर शेयर की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने प्यारा-सा नोट लिखा है. तस्वीर को शेयर कर उन्होंने लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे मेरे भाई कृष्णा अभिषेक. हमेशा खुश रहो, तंदुरुस्त रहो और ऐसे ही दुनिया को एंटरटेन करते रहो. बहुत सारा प्यार.'

कपिल के पोस्ट पर कृष्णा ने कमेंट कर लिखा है, 'थैंक यू कप्पू. लव यू और क्या तस्वीर है हमारी. अब तक की सबसे अच्छी तस्वीर है.' वहीं, एक्टर बिंदु सिंह ने भी कृष्णा को बर्थडे विश कर लिखा है, 'खुश रहो भाई ढेर सारा प्यार जन्मदिन मुबारक हो.' अन्य फैंस ने भी शो की 'सपना' को बर्थडे विश किया है.

पोस्ट किए गए तस्वीरों में कपिल और कृष्णा ऑल ब्लैक में नजर आ रहे हैं. कपिल जहां ब्लैक सूट और मैचिंग सनग्लासेस में डैपर लग रहे है, वहीं कृष्णा अभिषेक ब्लैक अपने टी-शर्ट को मैचिंग ब्लेजर-पैंट से पेयर किया है. उनके ब्लेजर के स्लीव पर गोल्डन कलर से कढ़ाई की है, जो उनके आउटफिट को और प्यार बना दिया है. इस ब्लैक सूट में कृष्णा का लुक डैशिंग लग रहा है.

कृष्णा अभिषेक हाल ही में 'कपिल शर्मा शो' में वापसी किए हैं. शो में उन्हें फिर से 'सपना' के किरदार में देख उनके फैंस काफी खुश हुए. वहीं, कपिल शर्मा के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी फिल्म 'ज्विगाटो' में देखा गया था, जिसमें उन्होंने फूड डिलीवरी बॉय की भूमिका में दिखे थे.

यह भी पढ़ें:Sapna Is Back : 'द कपिल शर्मा शो' में हो गई 'सपना' की एंट्री, सामने आई एपिसोड की पहली झलक, देखें

ABOUT THE AUTHOR

...view details