दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

बिग बॉस 16: जाह्नवी कपूर ने शो में की जमकर मस्ती, सलमान खान ने लगाई साजिद खान की क्लास - sajid khan bigg boss 16

सलमान खान के शो बिग बॉस में जाह्नवी कपूर और सनी कौशल ने एक्टर संग जमकर मस्ती की है और इधर, सलमान खान ने शो के कंटेस्टेंट और फिल्ममेकर साजिद खान की जमकर क्लास लगा दी है.

बिग बॉस 16
बिग बॉस 16

By

Published : Nov 5, 2022, 3:28 PM IST

Updated : Nov 5, 2022, 3:34 PM IST

हैदराबाद : सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो में 'बिग बॉस 16' का टेलीकास्ट अभी जारी है. हर सीजन की तरह इस सीजन में भी वही लड़ाई-झगड़े और खाने-पीने पर एक दूसरे पर वार सब देखने को मिल रहा है. साथ ही शो में सेलेब्स का फिल्म प्रमोशन के लिए आना भी पहले सीजन से जारी है. अब शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और एक्टर सनी कौशल अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'मिली' की प्रमोशन करते नजर आए. यहां मिली स्टारर जोड़ी ने सलमान खान संग खूब मस्ती की. इसी के साथ सलमान इस एपिसोड में फिल्ममेकर और घर के सदस्य साजिद खान की क्लास लगाते नजर आए हैं.

शुक्रवार का वार में दिखें जाह्नवी कपूर और सनी कौशल

इस शुक्रवार का वार एपिसोड में जाह्नवी कपूर और सनी कौशल अपनी फिल्म मिली का प्रमोशन कर रहे थे कि सलमान खान ने जाह्नवी कपूर की तारीफ के पुल बांधने शुरू कर दि. सलमान ने जाह्नवी कपूर से कहा कि वह रील बहुत अच्छा बनाती हैं. ऐसे में सलमान ने एक्ट्रेस को एक रील बनाने को कहा, जिसमें वह घर के सदस्य अब्दू रॉजिक की वॉइस पर एक्ट करती दिख रही हैं. शो मेकर्स ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर इस एपिसोड का एक वीडियो भी साझा किया है. इसके बाद सनी कौशल ने घर के एक और सदस्य एमसी स्टैन की नकल उतारी. दोनों घर के अंदर जाकर प्रतिभागियों से भी मिले. घर में जाह्नवी गोरी नगोरी के साथ थिरकती भी दिखीं.

सलमान ने साजिद को सुनाई खरी-खोटी

इधर, शो मेकर्स ने शनिवार के एपिसोड का भी एक प्रोमो जारी कर दिया है. इस प्रोमो की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. प्रोमो में सलमान कंटेस्टेंट साजिद खान की जमकर क्लास लगा रहे हैं. वह साजिद के दोगला होने की बात कह रहे हैं. सलमान ने साजिद को कहा कि वह खुद ही खुद को निकाले जाने की वजहें दे रहे हैं. साजिद घर के किसी भी मुद्दे में खुलकर राय नहीं रखते, इसके लिए सलमान ने उनको खरी-खरी सुनाई.

ये भी पढे़ं :बॉयफ्रेंड केएल राहुल संग ऑस्ट्रेलिया में बर्थडे मना रहीं अथिया शेट्टी, देखें रोमांटिक तस्वीरें

Last Updated : Nov 5, 2022, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details