हैदराबाद : टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और बिग बॉस 7 की विजेता गौहर खान ने फैंस को गुडन्यूज दी है. एक्ट्रेस ने पति जैद दरबार के साथ मिलकर अपनी प्रेग्नेंसी का एलान किया है. इस बाबत एक्ट्रेस ने पति जैद को टैग करते हुए एक खूबसूरत वीडियो भी शेयर किया है. अब बहुत जल्द गौहर और जैद के घर एक नन्हा मेहमान आने वाला है. इस गुडन्यूज को सुनने के बाद गौहर के फैंस की खुशी सातवें आसमान पर है. कपल ने साल 2020 में शादी रचाई थी. शादी के बाद से कपल आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करता रहता है.
क्या बोलीं एक्ट्रेस ?
फैंस को गुडन्यूज देते हुए गौहर खान ने एक वीडियो शेयर कर लिखा है, 'बिस्मिल्लाह हिर रहमान नीर रहीम, आपके प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है. शादी से लेकर इस खूबसूरत सफर के एहसास के सफर तक'. जैसे ही गौहर खान ने अपनी प्रेग्नेंसी की गुडन्यूज फैंस को दी, वैसे ही फैंस खुशी से झूम उठे हैं. गौहर के शेयर्ड वीडियो पर फैन्स ने भी बधाई देना शुरू कर दिया है.
कोरोना काल में रचाई थी शादी
बता दें, साल 2020 के आखिर में गौहर और जैद ने शादी रचाई थी. 25 दिसंबर को गौहर और जैद शादी की दूसरी सालगिरह मनाने जा रहे हैं. बता दें, गौहर खान 39 साल की उम्र में मां बनने जा रही हैं. गौहर-जैद के परिवार में इस गुडन्यूज के बाद से जश्न की तैयारियां शुरू हो गई हैं.
गौहर खान-जैद दरबार की लवस्टोरी