दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

मां बनने वाली हैं गौहर खान, इस खास अंदाज में दी फैंस को गुडन्यूज, जानिए क्या बोलीं एक्ट्रेस

बिग बॉस 7 की विजेता और एक्ट्रेस गौहर खान ने दो साल पहले शादी रचाई थी और अब वह मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर कर अपनी प्रेगेंसी का एलान किया है.

Gauahar Khan
गौहर खान

By

Published : Dec 21, 2022, 9:17 AM IST

Updated : Dec 21, 2022, 9:39 AM IST

हैदराबाद : टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और बिग बॉस 7 की विजेता गौहर खान ने फैंस को गुडन्यूज दी है. एक्ट्रेस ने पति जैद दरबार के साथ मिलकर अपनी प्रेग्नेंसी का एलान किया है. इस बाबत एक्ट्रेस ने पति जैद को टैग करते हुए एक खूबसूरत वीडियो भी शेयर किया है. अब बहुत जल्द गौहर और जैद के घर एक नन्हा मेहमान आने वाला है. इस गुडन्यूज को सुनने के बाद गौहर के फैंस की खुशी सातवें आसमान पर है. कपल ने साल 2020 में शादी रचाई थी. शादी के बाद से कपल आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करता रहता है.

क्या बोलीं एक्ट्रेस ?

फैंस को गुडन्यूज देते हुए गौहर खान ने एक वीडियो शेयर कर लिखा है, 'बिस्मिल्लाह हिर रहमान नीर रहीम, आपके प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है. शादी से लेकर इस खूबसूरत सफर के एहसास के सफर तक'. जैसे ही गौहर खान ने अपनी प्रेग्नेंसी की गुडन्यूज फैंस को दी, वैसे ही फैंस खुशी से झूम उठे हैं. गौहर के शेयर्ड वीडियो पर फैन्स ने भी बधाई देना शुरू कर दिया है.

कोरोना काल में रचाई थी शादी

बता दें, साल 2020 के आखिर में गौहर और जैद ने शादी रचाई थी. 25 दिसंबर को गौहर और जैद शादी की दूसरी सालगिरह मनाने जा रहे हैं. बता दें, गौहर खान 39 साल की उम्र में मां बनने जा रही हैं. गौहर-जैद के परिवार में इस गुडन्यूज के बाद से जश्न की तैयारियां शुरू हो गई हैं.

गौहर खान-जैद दरबार की लवस्टोरी

गौहर खान और जैद की लवस्टोरी की बात करें तो यह बहुत फिल्मी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल की मुलाकात संयोगवश एक सुपरमार्केट में हुई थी. उस वक्त गौहर खान सुपरमार्केट में शॉपिंग करने पहुंची थीं. वहां, जैसे ही जैद की नजर उनपर पड़ी और वह उन्हें अपना दिल दे बैठे. हालांकि गौहर ने उस वक्त जैद पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया था और शॉपिंग कर घर चली गईं.

जैद ने मैसेज करने शुरू किए

गौहर खान को देखने के बाद जैद की रातों की नींद और दिन का चैन खराब हो गया था. गौहर का नंबर अरेंज कर जैद ने उन्हें हिम्मत जुटाकर मैसेज करने शुरू कर दिए. मैसेज में जैद ने लिखा था वह दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की हैं. इसके बाद गौहर का दिल भी पिघला और उन्होंने जैद से बाते करना शुरू कर दिया.

उस वक्त लॉकडाउन शुरू हो गया और दोनों ने एक साथ काफी समय गुजारना शुरू कर दिया था. धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदली और दोनों ने निकाह कर घर बसा लिया और अब एक और मेहमान आने से कपल की जिंदगी में खुशियां ही खुशियां होंगी.

बता दें, जैद दरबार एक कोरियोग्राफर हैं और म्यूजिक डायरेक्टर स्माइल दरबार के बेटे हैं. वहीं, कोरियोग्राफर आवेज दरबार उनके छोटे भाई हैं.

ये भी पढे़ं : करीना कपूर खान ने बेटे तैमूर को किया बर्थडे विश, बोलीं- सपने देखते रहो बेटा

Last Updated : Dec 21, 2022, 9:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details