दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Comedian Subi Suresh Passes Away : 41 की उम्र में इस पॉपुलर कॉमेडियन का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक - सुबी सुरेश का निधन

Comedian Subi Suresh Passes Away : मशहूर टीवी होस्ट और कॉमेडियन सुबी सुरेश का 41 साल की उम्र में निधन हो गया है. सुबी के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में मातम पसर गया है और सेलेब्स समेत फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

Comedian Subi Suresh Passes Away
सुबी सुरेश

By

Published : Feb 22, 2023, 12:07 PM IST

Updated : Feb 22, 2023, 12:24 PM IST

हैदराबाद :साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक बार फिर सदमा देने वाली खबर आई है. हाल ही में साउथ सितारे एसके भगवान, मयिलसामी और जूनियर एनटीआर के कजिन तारक रत्ना के निधन के बाद अब मशहूर मलयालम एक्ट्रेस, टेलीविजन एंकर और कॉमेडियन सुबी सुरेश का निधन हो गया है. उन्होंने 41 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. वह लीवर संबंधित बीमारी से जूझ रही थीं. उन्होंने बुधवार (22 फरवरी) को कोच्चि के निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली. सुबी ने बतौर मिमिक्री आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी.

सुबी सुरेश के बारे में जानें

तकसार लहाला, गृहंथन और ड्रामा जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से छाप छोड़ चुकीं सुबी सुरेश की आवाज के लोग दिवाने थे. सुबी ने ना सिर्फ बतौर एक्ट्रेस बल्कि कॉमेडी और अपनी शानदार होस्टिंग से भी फैंस का दिल जीता था. वहीं, सुबी अपनी फिटनेस को लेकर भी कोई ढील नहीं छोड़ती थीं. अगर सुबी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर नजर घुमाएंगे तो वहां आपको उनके वर्कआउट के कई वीडियो भी नजर आएंगे.

सुबी को पॉपुलर मलयालम कॉमेडी शो सिनेमाला से फेम मिला था. पिछली बार सुबी को बच्चों के शो कुट्टी पट्टालम में देखा गया था. जानकर हैरानी होगी कि सुबी ने 41 साल की उम्र तक भी शादी नहीं की थी और ना ही कभी अपनी पर्सनल लाइफ पर वह खुलकर बोली थीं.

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लिए काल बनकर आया साल 2023

बता दें, साल 2022 बॉलीवुड पर काल बनकर आया था और एक के बाद एक हिंदी फिल्मी सितारों के निधन की खबरों ने लोगों को सदमे में डाल दिया था. अब साल 2023 के शुरुआती दो महीने (जनवरी-फरवरी) को देखकर लगता है कि यह साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लिए बिल्कुल भी शुभ नहीं है. क्योंकि मौजूदा महीने फरवरी में ही आठ साउथ फिल्मी सितारों की मौत हो चुकी हैं, जिसमें साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के कजिन तारक रत्ना का नाम भी शामिल हैं. फरवरी में दम तोड़ने वाले सितारों में सुबी सुरेश के अलावा एसके भवगान, मयिलसामी, के विश्वनाथ, टीवी गजेंद्र, वाणी जयराम और फिल्म एडिटर श्री जीजी कृष्णा का नाम शामिल है.

ये भी पढे़ं : Nandamuri Taraka Ratna Passes Away : नंदमुरी तारक रत्न के निधन पर चिरंजीवी, राम चरण समेत इन हस्तियों ने जताया शोक

Last Updated : Feb 22, 2023, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details