दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

बिग बॉस 16 में सुष्मिता सेन के विवादित भैया भाभी की एंट्री, अब होंगे ये बड़े खुलासे - bigg boss fans

बिग बॉस के अगले सीजन में मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन के 'विवादित' भैया-भाभी (राजीव सेन और चारू असोपा सेन) एंट्री लेने जा रहे हैं. गौरतलब है कि बीते दिनों से राजीव-चारू अपनी शादीशुदा जिंदगी में विवादों को लेकर छाए हुए थे.

Etv Bharatबिग बॉस 16
Etv Bharatबिग बॉस 16

By

Published : Aug 22, 2022, 4:32 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का मोस्ट पॉपुलर और कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 16 बहुत जल्द शुरू होने जा रहा है. हाल ही में सलमान खान के इस सीजन के लिए 1000 हजार करोड़ रुपये बतौर फीस लेने की खबरों ने जोर पकड़ा था. अब बिग बॉस सीजन 16 से एक और धमाकेदार खबर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शो के अगले सीजन में मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन के भैया-भाभी (राजीव सेन और चारू असोपा सेन) एंट्री लेने जा रहे हैं. गौरतलब है कि बीते दिनों से राजीव-चारू अपनी शादीशुदा जिंदगी में विवादों को लेकर छाए हुए हैं.

मीडिया की मानें तो चारू ने एक इंटरव्यू में कहा है, 'हां, मुझे शो मेकर्स ने शो में आने के लिए संपर्क किया है, लेकिन मुझे बारें में कोई आइडिया नहीं है कि राजीव को ऑफर गया है या नहीं. इतना कहने के बाद चारू ने कहा कि मुझे कोई परेशानी नहीं है इस शो में जाने से, आखिर काम तो काम है'.

सुष्मिता के भैया-भाभी के रिश्ते की खुलेगी पोल?

अगर बिग बॉस 16 सीजन में राजीव-चारू एक ही घर में कैद होते हैं, तो उनके बीच हुए विवाद की पूरी खोल यहां खुल सकती है. दोनों के बीच किस बात को लेकर झगड़ा हुआ और बात कैसे तलाक तक पहुंचने लगी थी, इन सब पर से भी पर्दा उठ सकता है. फिलहाल कपल के बीच सबकुछ अच्छा होता दिख रहा है.

सुष्मिता सेन और ललित मोदी पर भी होगा खुलासा?

अगर राजीव और चारू में शो में शामिल हुए तो सुष्मिता सेन और आईपीएल फाउंडर ललित मोदी संग कथित रिश्ते पर भी बड़े चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं. शायद इस बात का भी पता चल जाए कि सुष्मिता-ललित शादी करेंगे या नहीं और अगर हां तो कब तक होगी यह शादी जैसे खुलासे इस शो में हो सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो शो की टीआरपी में बड़ा इजाफा देखने को मिलेगा.

बता दें, मीडिया की मानें तो सलमान खान का यह शो 1 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है.

ये भी पढे़ं : SHOCKING, बिग बॉस 16 को होस्ट करने के लिए सलमान खान ले रहे 1000 करोड़ रुपये फीस

ABOUT THE AUTHOR

...view details