दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Bigg Boss 17: इस बार 'वीकेंड का वार' में होगा प्यार का माहौल, कंगना रनौत संग जब दिखेंगा सलमान खान का 'फ्लर्टिंग' अवतार - कंगना रनौत

Bigg Boss 17: 'बिग बॉस 17' का आज का वीकेंड का वार काफी शानदार होने वाला है. मेकर्स ने सो का नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें शो में कंगना रनौत और सलमान खान की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. देखें लेटेस्ट प्रोमो...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 22, 2023, 3:43 PM IST

Updated : Oct 22, 2023, 4:01 PM IST

मुंबई: 'बिग बॉस 17' के आने वाले वीकेंड का वार एपिसोड में कंगना रनौत अपनी फिल्म 'तेजस' का प्रमोशन करती नजर आएंगी. वह शो के होस्ट सलमान खान के साथ स्टेज शेयर करती दिखेंगी. टीवी रियलिटी शो का एक नया प्रोमो 'बीबी 17' पर दोनों की केमिस्ट्री की झलक दिखाई गई है. कंगना ने सलमान से उनके साथ फ्लर्ट करने के लिए भी कहा. प्रोमो में दोनों को दीपिका पादुकोण की फिल्म 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' के गरबा नंबर 'नगाड़ा संग ढोल' पर डांस करते हुए भी दिखाया गया है.

कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम हैंडल ने इंस्टाग्राम पर प्रोमो साझा किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'वीकेंड का वार में आएगा प्यार का माहौल सलमान और कंगना के साथ.''बिग बॉस 17' के लेटेस्ट प्रोमो की शुरुआत कंगना रनौत की ओर से होती है, शो के होस्ट सलमान खान की ओर से अपना परिचय देती है. वह खुद को 'हिंदुस्तान की जानी मानी और बेहतरीन अभिनेत्री' कहती हैं. इसके बाद, कंगना, सलमान से उनकी फ्लर्टिंग स्किल दिखाने के लिए कहती हैं.

लेटेस्ट प्रोमो में सलमान खान से पहुंचेते हैं, 'जब कोई को-स्टार आपके साथ फ्लर्ट करता हो, तब आप क्या करोगी?'. इस पर कंगना कहती हैं, 'अगर मुझसे कोई फ्लर्ट करे और आपके जैसा हैंडसम हो तो मैं दिल से काम करूंगी.' कंगना रनौत सलमान से कहती हैं, एक बार आप अपनी फ्लर्टिंग स्किल्स यहां डिस्प्ले करेंगे? वो चार्म आपका सब लड़कियां देखना चाहेंगी.' इसके बाद सलमान कंगना के साथ फ्लर्ट करते हुए उनकी खूबसूरती की तारीफ करते हुए दिखें. फिर कंगना से पूछा, अगले 10 साल के बाद क्या कर री हो?'

मेकर्स ने कंगना के घर के अंदर का भी प्रोमो शेयर किया है, जिसमें कंटेस्टेंट कंगना के सामने तू-तू, मैं-मैं करते दिख रहे हैं. ऐसे में यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार का वीकेंड का वार काफी दिलचस्प होने वाला है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Oct 22, 2023, 4:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details