ZHZB Collection Day 10 : बॉक्स ऑफिस पर 'जरा हटके जरा बचके' का धमाल, 'पठान' और 'द केरल स्टोरी' के बाद बनी ऐसी तीसरी फिल्म - सारा अली खान
ZHZB : विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' ने दूसरे वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है. फिल्म की 10 दिनों में कितनी हुई कमाई आइए जानते हैं.
विक्की कौशल और सारा अली खान
By
Published : Jun 12, 2023, 9:26 AM IST
|
Updated : Jun 12, 2023, 10:18 AM IST
मुंबई : 'जरा हटके जरा बचके' ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे वीकेंड में धमाका कर दिया है. फिल्म ने 10 वें दिन के कलेक्शन से कमाई का 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. हालांकि फिल्म ने अपने पहले वीकेंड के मुकाबले दूसरे वीकेंड आधी कमाई की है, लेकिन बीते वीकेंड (शनिवार-रविवार) को दर्शकों ने विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म को सिर पर बैठाया. फिल्म ने अब अपने दूसरे सप्ताह में एंट्री कर चुकी है. फिल्म बीती 2 जून को रिलीज हुई और आज फिल्म 11वें दिन (सोमवार) बॉक्स ऑफिस क्या धमाल करती है देखना बाकी है. आइए जानते हैं कि फिल्म ने अपने 10वें दिन की रिलीज में कितना पैसा बटोरा और फिल्म का कुल कलेक्शन कितने रुपये हो गया.
10 वें दिन की कमाई
फिल्म जरा हटके जरा बचके ने 10वें दिन (रविवार) को बॉक्स ऑफिस पर 7.06 करोड़ (वर्ल्डवाइड) और घरेलू सिनेमाघरों पर 4.30 करोड़ रुपये बटोरे. वहीं, फिल्म ने 9वें दिन शनिवार को फिल्म वर्ल्ड 5.76 करोड़ और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 3.77 करोड़ रुपये कमाए थे. फिल्म का कुल कलेक्शन 53.55 करोड़ रुपये हो गया है.
वहीं, जरा हटके जरा बचके शाहरुख खान की हजार करोड़ी फिल्म पठान और सुदीप्तो सेन की विवादित फिल्म द केरल स्टोरी के बाद साल 2023 की तीसरी ऐसी फिल्म बन गई है बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. वहीं, फिल्म से उम्मीद की जा रही है कि वह दो हफ्तो में मोटी कमाई कर लेगी.
लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विक्की कौशल और सारा अली खान ने मिडिल क्लास नव-विवाहित जोड़े की भूमिका निभाई है, जो ज्वाइंट फैमिली में रहता है और अपनी शादी के शुरुआती दिनों का खुलकर इन्जॉय नहीं कर पाते हैं. बात तलाक पर आ जाती है और पूरा खानदान सदमें आ जाता है. इसके बाद क्या होता है फिल्म में जानने को मिलेगा.