दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Year Ender 2023 : तृषा-मंसूर से रश्मिका डीपफेक वीडियो तक, साउथ फिल्म इंडस्ट्री के इन बड़े विवादों के नाम रहा ये साल - टॉलीवुड ताजा खबर

Year ender 2023 : साल 2023 खत्म होने को है और ये साल साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कई विवादों को जन्म दे गया. रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो से लेकर तृषा कृष्णन-मंसूर अली खान के बीच उपजे विवाद ने बता दिया कि साउथ के लिए ये साल मुश्किल भरा भी रहा. आइए डालते हैं साउथ फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी विवादों पर एक नजर, जिन्होंने जमकर बटोरी सुर्खियां...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 26, 2023, 11:09 PM IST

हैदराबाद:खत्म होने को है साल, तो क्या है साउथ फिल्म इंडस्ट्री का हाल...जी हां! साल जाते-जाते कई अच्छा यादें दे गया तो वहीं, यह साल साउथ फिल्म इंडस्ट्री को कई विवाद भी दे गया. एक्ट्रेस तृषा कृष्णन-मंसूर अली के बीच का विवाद हो या रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो...यह सुर्खियों में छाया रहा. तो डालते हैं साल के इन बड़े साउथ फिल्म इंडस्ट्री के विवादों पर...

1. रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो:पुष्पा स्टाररश्मिका मंदाना को लेकर एक नए विवाद ने जन्म ले लिया और उनके डीपफेक मामले ने सोशल मीडिया पर जमकर जोर पकड़ा. रश्मिका मंदाना साल 2023 में डीपफेक वीडियो का शिकार बन गईं, जहां उसका चेहरा डिजिटल रूप से बदल दिया गया और बाद में सोशल मीडिया पर वह तेजी से वायरल हो गया. एनिमल एक्ट्रेस ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर अपना दर्द बयां किया था. मामले में दिल्ली पुलिस ने मेटा को लेटर लिखकर सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने वाले चार संदिग्धों का पता लगाया और अकाउंट का यूआरएल उपलब्ध कराया. मामले में पुलिस ने पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया था.

2. एक्टर नवदीप ड्रग्स केस
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर नवदीप मादक पदार्थों की तस्करी मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुए थे. इस दौरान एक्टर हैदराबाद में ईडी के ऑफिस पहुंचे, जहां केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों ने उनसे वित्तीय लेनदेन के बारे में पूछताछ की. ईडी ने नवदीप को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था. नवदीप से साल 2017 में हाई-एंड ड्रग्स रैकेट के सिलसिले में तेलंगाना के निषेध उत्पाद शुल्क विभाग की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने पूछताछ की थी.

3. एआर रहमान पर चेक धोखाधड़ी का आरोप:ये सालएआर रहमान के लिए भी सरल नहीं रहा औरइंडियन सर्जन एसोसिएशन ने एआर रहमान पर चेक धोखाधड़ी का आरोप लगा दिया. एसोसिएशन ने रहमान पर चेक फ्रॉड का आरोप लगाते हुए चेन्नई पुलिस आयुक्त कार्यालय में शिकायत भी दर्ज कराई. दरअसल, एसोसिएशन सर्जन्स ऑफ इंडिया के सदस्यों ने एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रदर्शन करने के लिए एआर रहमान को नियुक्त किया था. उनकी उपस्थिति के लिए एआर रहमान को 29 लाख 50 हजार रुपये का अच्छा-खासा भुगतान किया गया था. हालांकि, कार्यक्रम स्थल के लिए तमिलनाडु सरकार से आवश्यक अनुमति न मिलने के कारण सम्मेलन रद्द करना पड़ा.

4. तृषा-मंसूर अली खान विवाद : इस साल सबसे ज्यादा सुर्खियों में मंसूर अली खान और 'लियो' एक्ट्रेस तृषा कृष्णन का विवाद छाया रहा. मंसूर रेप सीन को लेकर तृषा पर अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी कर मुसीबत में पड़ गए. सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हुई साथ ही पुलिस ने उनके खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया. इतना ही नहीं नादिगर संगम (साउथ एक्टर्स संघ) ने भी उन पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया गया. दबाव में फंसकर एक्टर ने तृषा से माफी मांग ली. हालांकि, वह बाद में पलट गए और उन्होंने उनपर मानहानि का के लिए याचिका दाखिल कर दिया.

5. आदिपुरुष का विरोध:इसी साल रिलीज हुईप्रभास, कृति सेनन स्टारर 'आदिपुरुष' को भी जमकर विरोध का सामना करना पड़ा. प्रभास और निर्देशक ओम राउत की 'आदिपुरुष' 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. हाल यह रहा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी और मनोज मुंतशिर को माफी मांगनी पड़ा.

यह भी पढ़ें:Year Ender 2023: रामचरण-उपासना से स्वरा-फहाद तक इन सेलेब्स के घर गूंजी किलकारी, इस साल पेरेंट्स बने ये एक्टर्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details