हैदराबाद : साल 2023 में बॉलीवुड और साउथ सिनेमा ने सिनेप्रमियों का जमकर इन्जॉय किया हैं. इंडियन सिनेमा के लिहाज से साल 2023 बेहद शानदार रहा. खासकर कोरोना वायरस के बाद से डूबते बॉलीवुड के लिए. बॉलीवुड ने साल 2023 में साउथ सिनेमा को कमाई में पीछे छोड़ दिया है. बॉलीवुड ने फिल्म पठान से उड़ान भरी थी और अब शाहरुख खान की फिल्म डंकी साल 2023 का अंत कर रही है. वहीं, बात करेंगे ईयर एंडर के इस खास सेक्शन में साल 2023 की पॉपुलर और फुल पैसा वसूल फिल्मों की.
पठान
साल 2023 में बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान ने सबसे पहले दस्तक दी थी और फिल्म पठान से खूब पॉपुलैरिटी बटोरते हुए मोटी कमाई की थी. शाहरुख ने पठान से बॉलीवुड में कमबैक किया और उनकी इस फिल्म की चर्चा जोरो पर थी. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म पठान के गाने बेशरम रंग पर खूब विवाद भी हुआ था. दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम का काम भी शानदार था. फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1048 करोड़ का बिजनेस किया. पठान 25 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई थी.
गदर 2
इसके बाद सबसे पॉपुलर फिल्म रिलीज हुई सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर 2. पूरे 22 साल बाद फिल्म गदर-एक प्रेम कथा का सीक्वल बना, जिसे लोगों उतना ही प्यार दिया, जितना कि फिल्म के पहले भाग को मिला था. सनी ने इस फिल्म से बॉलीवुड में धांसू कमबैक किया है. गदर 2 सनी के करियर की सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है. गदर 2 ने वर्ल्डवाइड 691 करोड़ का कलेक्शन किया है. गदर 11 अगस्त 2023 को रिलीज हुई थी.
जवान
गदर 2 के बाद शाहरुख खान की साल 2023 की दूसरी फिल्म जवान रिलीज हुई, जो कि साल 2023 की इंडियन सिनेमा की सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है. जवान 7 सितंबर 2023 को रिलीज हुई थी और फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1150 करोड़ का कलेक्शन किया है. जवान शाहरुख के फिल्मी करियर की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है. इस फिल्म का शोर भी खूब हुआ था.