दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

World No Tobacco Day 2022: करोड़ों के तंबाकू एड के ऑफर को 'ना' कहकर ये एक्टर्स बने मिसाल

हिंदी फिल्म जगत के कई स्टार विज्ञापन से मोटी कमाई कर रहे हैं. हालांकि, आज हम आपको उन एक्टर्स से मिलवाने जा रहे है जिन्होंने अपने नैतिकता को ऊपर रखा और करोड़ों के विज्ञापन को 'ना' कह दिया.

etv bharat
World No Tobacco Day 2022

By

Published : May 31, 2022, 6:21 PM IST

मुंबईःआज 'विश्व तंबाकू निषेध दिवस' है. तंबाकू से होने वाले खतरों के बारे में लोगों को बताना और जागरूक करने के लक्ष्य संग हर साल 31 मई को World No Tobacco Day मनाया जाता है. ऐसे में आपको बता दें कि, कई एक्टर्स ने करोड़ों की ऑफर मिलने के बाद भी तंबाकू के विज्ञापन को 'ना' कहा है. जानकारी के अनुसार साउथ से लेकर बॉलीवुड के कई सितारों ने अपने नैतिक सिद्धांतों को ऊपर रखा और सीधे तौर पर विज्ञापन को ना कह दिया.

जानकारी के अनुसार, साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने एक तंबाकू कंपनी के विज्ञापन का ऑफर ठुकरा दिया था. करोड़ों के ऑफर को साउथ के सुपरस्टार ने यह कहकर ठुकरा दिया था कि 'मैं गलत चीजों को प्रमोट नहीं करुंगा.' खास बात है कि अल्लू खुद भी तम्बाकू का सेवन नहीं करते हैं. जानकारी के अनुसार एक्ट्रेस सनी लियोन ने तंबाकू उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए एक प्रायोजक को ठुकरा दिया था. उन्होंने यह स्पष्ट किया था कि भविष्य में इस तरह के प्रोडक्ट का कभी विज्ञापन नहीं करेंगी.

यह भी पढ़ें- पति के लिए दीप्ति ध्यानी ने मुंडवाया सिर, फैंस ने कहा- अमेजिंग

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन भी एक पान मसाला का विज्ञापन करते थे. हालांकि, सोशल मीडिया पर बिग बी जमकर ट्रोल हुए. विरोध होने के बाद अमिताभ बच्चन ने अपने बर्थडे के मौके पर विज्ञापन छोड़ने का ऐलान किया और प्रमोशन की फीस भी वापस लौटा दी. इसके साथ ही उन्होंने इस बात को स्वीकारा कि जब वे इस ब्रांड से जुड़े थे तब उन्हें सरोगेट विज्ञापन से जुड़े होने की जानकारी नहीं थी.

बॉलीवुड के एक्शन और डैसिंग एक्टर जॉन अब्राहम अपने स्वास्थ्य के लिए स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो करते हैं. यही नहीं वह जितना खुद के लिए अवेयर रहते हैं, उतना ही वह दूसरों के लिए भी हैं. जॉन को कई तंबाकू और अल्कोहल कंपनियों से विज्ञापनों का ऑफर मिल चुका है. हालांकि, उन्होंने इन विज्ञापनों को करने से साफ मना कर दिया है.

बता दें कि 'विश्व तंबाकू निषेध दिवस' को लेकर डब्लूएचओ (31 मई) इस दिन (World No Tobacco Day) जनता को तंबाकू के उपयोग के खतरों, तंबाकू कंपनियों के बिजनेस का तरीका, डब्लूएचओ के प्लान आदि के बारे में लोगों को सूचना देता है. वहीं, प्रावधान के तहत किसी फिल्म या टीवी प्रोग्राम में तंबाकू उत्पादों को दिखाए जाने के दौरान स्क्रीन के नीचे तंबाकू सेवन के खिलाफ चेतावनी दिखाना जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details