हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के फैंस को उनकी धांसू फिल्म 'पुष्पा 2' का बेसब्री से इंतजार है. 'पुष्पा 2' को रिलीज होने में अभी काफी समय है. इससे पहले अल्लू अर्जुन के किसी और फिल्म में नजर आने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन साउथ स्टार सोशल मीडिया पर फुल एक्टिव हैं और अपने पोस्ट से फैंस से जुड़े हुए हैं. 'पुष्पा 2' की शूटिंग पूरी करने के बाद भी अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया था. इस वीडियो के बाद से इस साउथ सुपरस्टार के फैंस के बीच और भी ज्यादा खलबली मच चुकी है.
हाल ही में अल्लू अर्जुन उस वक्त चर्चा में आए थे, जब वह अपने स्टार कजिन वरुण तेज कोनिडेला की शादी में पूरी फैमिली के साथ इटली गए थे. अल्लू अर्जुन और उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी की शादी से कई तस्वीरें सामने आई थीं. अब इस स्टार कपल की एक और तस्वीर सामने आई है.