मुंबई : 'किंग ऑफ रोमांस' शाहरुख खान के बर्थडे का जश्न अभी तक जारी है. बीती 2 नवंबर की रात को शाहरुख ने बॉलीवुड स्टार्स को अपने 58वें बर्थडे पर पार्टी दी, जिसमें आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, अर्जुन कपूर, करीना कपूर, करिश्मा कपूर समेत कई स्टार्स ने दस्तक दी है. अब शाहरुख खान के बर्थडे बैश में शामिल होने वाले स्टार्स पार्टी से तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. रणबीर और आलिया की शानदार फोटो इस पार्टी से सोशल मीडिया पर फैल रही है. अब शाहरुख खान के बर्थडे से कैप्टन कूल एम एस धोनी की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं. वहीं, इस एक्टर ने धोनी के साथ अपनी तस्वीरें शेयर कर उनकी तारीफ की है.
क्या आपको पता है कौन है ये एक्टर?
दरअसल, शाहरुख खान की पार्टी से आईं इन तस्वीरों में धोनी के साथ दिख रहे यह एक्टर कोई और नहीं बल्कि अनिल कपूर के छोटे भाई संजय कपूर हैं. अनिल कपूर तीन भाई हैं, जिसमें सबसे बड़े भाई प्रोड्यूसर बोनी कपूर हैं, जिनकी बेटियां जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर हैं. शाहरुख खान के बर्थडे बैश में संजय कपूर अपनी पूरी फैमिली के साथ पहुंचे थे और वहां, उन्होंने धोनी के साथ तस्वीरें क्लिक करवा सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.