हैदराबाद : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान आज 57 साल की उम्र के हो रहे हैं और एक हफ्ते बाद 27 दिसंबर को 58 साल के हो जाएंगे, लेकिन अभी तक 'भाईजान' के सिर पर शादी का सहरा नहीं बंधा है. इधर, सलमान खान के दोनों छोटे भाई अरबाज खान और सुहैल खान तलाकशुदा जिंदगी जी रहे हैं, लेकिन अब एक बार फिर खान फैमिली में एक और महिला की एंट्री होने जा रही है. जी हां, एक्टर, प्रोड्यूसर और टॉक शो होस्ट अरबाज खान शादी करने जा रहे हैं. अरबाज खान ने मलाइका अरोड़ा से पहली शादी की थी और तलाक के बाद विदेशी मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट किया था और फिर ब्रेकअप कर लिया. अब अरबाज खान की जिंदगी में एक और मिस्ट्री गर्ल की एंट्री हुई है, जिससे वह शादी करने जा रहे हैं. आइए जानते हैं आखिर कौन हैं वो और क्या शादी की डेट?
फिक्स हुई शादी की डेट ?
अरबाज खान को 56 साल की उम्र में एक बार फिर प्यार हो गया है और वो कोई नहीं बल्कि एक मेकअप आर्टिस्ट शौरा खान हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरबाज खान अपनी नई कथित गर्लफ्रेंड शौरा खान से आगामी 24 दिसंबर को प्राइवेट सेरेमनी में शादी रचाने जा रहे हैं. इस शादी में परिजन, खास रिश्तेदार और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे.