दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

कौन हैं ये एक्ट्रेस जो पाक आर्मी की बनीं 'हनी ट्रैप' गर्ल!, सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल तो दिया जवाब

Who is Sajal Aly? कौन है ये पाक एक्ट्रेस जिसे पाक आर्मी ने बतौर 'हनी ट्रैप' इस्तेमाल किया था. अब इस खुलासे पर इस एक्ट्रेस का रिएक्शन आ गया है. जानें क्या बोलीं यह पाक अदाकारा.

Who is Sajal Aly
सजल अली

By

Published : Jan 3, 2023, 12:19 PM IST

हैदराबाद :पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की मशूहर अदाकारा सजल अली एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. सजल को लेकर कहा जा रहा है कि उनके मुल्क पाकिस्तान की आर्मी ने उन्हें बतौर 'हनी ट्रैप गर्ल' इस्तेमाल किया था. इतना ही नहीं सजल के अलावा कई पाक अभिनेत्रियों का नाम भी इसमें शामिल बताया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह चौंकाने वाला खुलासा सेवानिवृत्त पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी मेजर आदिल राजा किया है. उन्होंने दावा किया है कि कुछ अभिनेत्रियों को पाकिस्तानी सेना द्वारा हनी ट्रैपिंग के लिए इस्तेमाल किया गया था. सोशल मीडिया पर यह खबर आग तरह फैल गई है और अब एक्ट्रेस सजल अली का भी इस पर रिएक्शन आ गया है. आइए जानते हैं इस खबर पर एक्ट्रेस ने अपनी क्या प्रतिक्रिया दी है और साथ ही जानेंगे आखिर कौन हैं ये सजली अली?

एक्ट्रेस की प्रतिक्रिया

जब यह खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलने लगी तो एक्ट्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी. एक्ट्रेस काफी गुस्से में हैं और उन्होंने अपने ही देश की इस हरकत की जमकर आलोचना की है. एक्ट्रेस ने ट्वीट कर लिखा है, 'बड़े दुख की बात है कि हमारा देश नैतिक रूप से निराधार और कुरूप होता जा रहा है, चरित्र हनन मानवता और पाप का सबसे घिनौना रूप है'.

सजल अली के बारे में जानें

सजल एक पाक एक्ट्रेस हैं, जिनका जन्म पाकिस्तान के लाहौर में 17 जनवरी 1994 को हुआ. सजल ने अपने अभिनय की शुरुआत साल 2009 में टीवी शो 'नादानियां' से की थी. सजल पाकिस्तान की मशहूर टीवी एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने अभी तक अपने 10 से ज्यादा के टीवी करियर में 36 से ज्यादा सीरियल में बतौर एक्ट्रेस काम किया है.

सजल अली का वर्कफ्रंट

उनके पॉपुलर टीवी सीरियल में 'मोहब्बत जाए भाड़ में' (2012), 'सितमगर' (2012) 'मेरी लाडली' ( 2012) और 'खुदा देख रहा है' (2015) शामिल है. वहीं, साल 2016 में बतौर एक्ट्रेस फिल्म 'जिंदगी कितनी हसीन है' में मीरा खान के रोल से फिल्मों में डेब्यू किया था. फिल्म 'जिंदगी कितनी हसीन है' से सजल ने बेस्ट एक्ट्रेस का निगार अवार्ड अपने नाम किया था.

सजल अली की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म

सजल अबतक डेब्यू फिल्म मिलाकर कुल तीन फिल्में मॉम (2017) और खेल-खेल में (2021) नजर आ चुकी हैं. बता दें, सजल ने श्रीदेवी स्टारर फिल्म 'मॉम' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. साल 2021 में रिलीज हुई वेब सीरीज 'धूप की दिवार' में उन्हें देखा गया है.

सजल अली की फैमिली

बता दें, सजल की एक बहन सबूर अली हैं, जो एक एक्ट्रेस हैं और एक भाई हैं. साल 2017 में सजल की मां कैंसर से चल बसी थीं. साल 2020 में पाक एक्टर अहद रजा मीर से सजल का निकाह हुआ था और साल 2022 में दोनों का कानूनी तौर तलाक हो गया था. सजल इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं और उन्हें 9 मिलियन से ज्यादा फैंस फॉलो करते हैं, जिसमें बॉलीवुड से जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर ने नाम भी शामिल हैं.

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के लिए धड़का था दिल

बता दें, सजल ने बीते साल अपनी इंस्टा स्टोरी पर आर्यन खान की एक तस्वीर शेयर कर उस पर हार्ट इमोजी शेयर किया था, जिसके बाद से वह सोशल मीडिया पर आर्यन खान के नाम से खूब चर्चित हुई थीं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि सजल का दिल आर्यन खान के लिए आहें भरता है.

ये भी पढे़ं : फैन हो तो ऐसा, हजारों किमी साइकिल चलाकर सलमान खान से मिलने घर पहुंचा फैन, वायरल हुईं तस्वीरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details