दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'जमाल कुडू' गर्ल्स की पूरी डिटेल, बेहद ग्लैमरस हैं 'एनिमल' के विलेन बॉबी देओल की तीनों ऑनस्क्रीन पत्नियां - mansi taxas

Jamal Kudu Girls : फिल्म एनिमल में बॉबी देओल की एंट्री सॉन्ग जमाल कुडू में दिख रहीं गर्ल कौन हैं और किन तीन हसीनाओं में निभाया विलेन बॉबी की ऑनस्क्रीन पत्नियों का रोल. यहां जानें.

Jamal Kudu Girls
एनिमल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 13, 2023, 4:20 PM IST

हैदराबाद :फिल्म 'एनिमल' का एक-एक किरदार और फिल्म के गाने तक सुपरहिट हो रहे हैं. यहां तक कि एनिमल के सॉन्ग के सिंगर्स भी रातोंरात इस फिल्म से लोगों की नजरों में आ गये हैं. इधर एनिमल के विलेन बॉबी देओल के एंट्री सॉन्ग जमाल कुडू ने हंगामा मचा रखा है. जहां देखों एक ही राग 'जमाल...जमालू...जमाल कुडू'. इंस्टाग्राम पर हर दूसरी रील में लोग बॉबी की तरह सिर पर गिलास रख जमाल कुडू पर थिकरतें दिख रहे है. सॉन्ग पर अबतक 50 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. अब जमाल कुडू का वीडियो वर्जन रिलीज हो चुका है. पहले जमाल कुडू का ऑडियो वर्जन रिलीज हुआ था. जमाल कुडू गाना ना सिर्फ बॉबी देओल के देसी डांस स्टेप्स से वायरल हो रहा है, बल्कि इस गाने में दिखने वालीं लड़कियां भी खूब वायरल हो रही हैं. और तो और गूगल पर खूब सर्च की जा रही हैं. आइए हम बताते हैं आखिर कौन हैं यह जमाल कुडू गर्ल और इस गाने का मतलब.

अबरार की तीनों पत्नियां कौन हैं?....

शबाना हारून

एनिमल में अबरार हक (बॉबी देओल) की पहली पत्नी 'निलूफर रहमानी' का असल नाम है शबाना हारून, जो कि एक ब्रिटिश टीवी और फिल्म एक्ट्रेस हैं. शबाना का जन्म लंदन में हुआ था और वहीं पली-बढ़ी है. इनके पति का नाम हारुन महजर है. इन्होंने साल 2004 में शादी की थी और इस शादी से दो बच्चे बेटा अरहान मजहर और बेटी इनाया मजहर है. यह एक मेकअप आर्टिस्ट भी हैं. इनकी नागरिकता ब्रिटिश-पाक्सितानी है.

शफीना शाह

अबरार हक की दूसरी पत्नी का रोल निभाया है मिस पाकिस्तान वर्ल्ड 2023 शफीना शाह ने. शफीना लंदन में पैदा हुई हैं उनके पिता एक इंडियन हैं. शफीना बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के साथ एक विज्ञापन में दिख चुकी हैं. इसके अलावा फिल्म 'लाहौर टू लंदन' में उन्हें देखा जा चुका है. शफीना सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

मानसी तक्षक

अबरार हक की तीसरी पत्नी बनी हैं एक्ट्रेस मानसी तक्षक, जोकि मुंबई में पैदा हुई हैं और 25 साल की हैं. मानसी ने गुजरात में रहकर पढ़ाई की और स्टेट लेवल पर मिस इंडिया रह चुकी हैं. मानसी ने शाहरुख खान की फिल्म पठान में जॉन अब्राहम की पत्नी जिम का किरदार निभाया था. एनिमल पार्क में वह अबरार हक के सबसे छोटे भाई अबीद (रणबीर कपूर का हमशक्ल) की पत्नी का रोल प्ले करेंगी. बता दें, एनिमल में इसी एक्ट्रेस पर बॉबी संग मैरिटल रेप सीन फिल्माया गया था.

जमाल कुडू सॉन्ग गर्ल.....

अबरार हक की तीनों पत्नियों के बाद बात करतें उन गर्ल्स की जो एक ताल में जमाल कुडू सॉन्ग पर थिरकर इसे और भी खूबसूरत बना रही हैं.

तनाज दावुदी

जमाल कुडू गाने में सबसे फ्रंट पर दिख रहीं तनाज दावुदी हैं, जो कि पर्सियन हैं और ईरान की रहने वाली हैं. जमल कुडू ट्रेडिशनल ईरानी सॉन्ग हैं, इसलिए वो इस गाने को अच्छे समझती हैं. तनाज का परिवार लंदन बसा है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी तनाज बॉलीवुड में ही काम करती हैं और नोरा फतेही संग कई सॉन्ग में डांस भी कर चुकी हैं. तनाज भी नोरा फतेही की तरह डांसर हैं. तनाज के इंस्टाग्राम पर जॉन अब्राहम, नोरा फतेही, वरुण धवन के साथ तस्वीरें हैं.

ये भी पढे़ं : WATCH: फैंस की डिमांड पर रिलीज हुआ 'जमाल कुडू' वीडियो सॉन्ग, 'एनिमल' में 'लॉर्ड' बॉबी की एंट्री से हुआ है वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details