हैदराबाद :फिल्म 'एनिमल' का एक-एक किरदार और फिल्म के गाने तक सुपरहिट हो रहे हैं. यहां तक कि एनिमल के सॉन्ग के सिंगर्स भी रातोंरात इस फिल्म से लोगों की नजरों में आ गये हैं. इधर एनिमल के विलेन बॉबी देओल के एंट्री सॉन्ग जमाल कुडू ने हंगामा मचा रखा है. जहां देखों एक ही राग 'जमाल...जमालू...जमाल कुडू'. इंस्टाग्राम पर हर दूसरी रील में लोग बॉबी की तरह सिर पर गिलास रख जमाल कुडू पर थिकरतें दिख रहे है. सॉन्ग पर अबतक 50 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. अब जमाल कुडू का वीडियो वर्जन रिलीज हो चुका है. पहले जमाल कुडू का ऑडियो वर्जन रिलीज हुआ था. जमाल कुडू गाना ना सिर्फ बॉबी देओल के देसी डांस स्टेप्स से वायरल हो रहा है, बल्कि इस गाने में दिखने वालीं लड़कियां भी खूब वायरल हो रही हैं. और तो और गूगल पर खूब सर्च की जा रही हैं. आइए हम बताते हैं आखिर कौन हैं यह जमाल कुडू गर्ल और इस गाने का मतलब.
अबरार की तीनों पत्नियां कौन हैं?....
शबाना हारून
एनिमल में अबरार हक (बॉबी देओल) की पहली पत्नी 'निलूफर रहमानी' का असल नाम है शबाना हारून, जो कि एक ब्रिटिश टीवी और फिल्म एक्ट्रेस हैं. शबाना का जन्म लंदन में हुआ था और वहीं पली-बढ़ी है. इनके पति का नाम हारुन महजर है. इन्होंने साल 2004 में शादी की थी और इस शादी से दो बच्चे बेटा अरहान मजहर और बेटी इनाया मजहर है. यह एक मेकअप आर्टिस्ट भी हैं. इनकी नागरिकता ब्रिटिश-पाक्सितानी है.
शफीना शाह
अबरार हक की दूसरी पत्नी का रोल निभाया है मिस पाकिस्तान वर्ल्ड 2023 शफीना शाह ने. शफीना लंदन में पैदा हुई हैं उनके पिता एक इंडियन हैं. शफीना बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के साथ एक विज्ञापन में दिख चुकी हैं. इसके अलावा फिल्म 'लाहौर टू लंदन' में उन्हें देखा जा चुका है. शफीना सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.