मुंबई : रणबीर कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म एनिमल में जितने खूंखार और खौफनाक दिख रहे हैं. असल लाइफ में वह उसके उलट हैं. दरअसल, रणबीर कपूर इन दिनों अपनी मारकाट से भरी एक्शन और थ्रिलर फिल्म एनिमल की प्रमोशन कर रहे हैं. रणबीर के साथ फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा और विलेन बॉबी देओल भी साथ में हैं. वहीं, रणबीर ने फिल्म एनिमल के एक प्रमोशनल इवेंट में बॉबी देओल के साथ जमकर मस्ती की. रणबीर कपूर ने बॉबी देओल को अपना फेवरेट बताया और एक्टर की डेब्यू ब्लॉकबस्टर फिल्म बरसात के सुपरहिट सॉन्ग तेरी अदाओं पर मरता हूं पर बॉबी के अंदाज में डांस किया.
इस इवेंट से सामने आए वीडियो में रणबीर कपूर और बॉबी एक साथ बैठे हैं और इतने में रणबीर के दिल में बॉबी के लिए प्यार आता है और वह बताते हैं कि उन्हें बॉबी का यह सॉन्ग और उसमें उनका यह सॉन्ग बहुत पसंद है. रणबीर कपूर ने बॉबी देओल की ओर उंगली करते हुए कहा, मैं इनके बारे में इतना नहीं जानता हूं, लेकिन मैं यह कर सकता हूं, इस गाने में इनके अमेजिंग हेयर, चश्मा बेहतरीन. इसके बाद रणबीर ने बॉबी की एक और फिल्म के हिट सॉन्ग 'बेताबियां' पर भी डांस किया.