दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : 'बरसात' के सॉन्ग 'लव तुझे लव' पर रणबीर कपूर ने रिक्रिएट किए बॉबी देओल के डांस स्टेप्स, बोले- इनका लुक अमेजिंग - Ranbir kapoor dance

Ranbir Kapoor : एनिमल स्टार रणबीर कपूर ने बॉबी देओल के सामने उनकी ही फिल्म बरसात के हिट सॉन्ग लव तुझे लव पर उनकी ही तरह डांस किया. देखें वीडियो...

Ranbir Kapoor
एनिमल स्टार रणबीर कपूर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 25, 2023, 12:08 PM IST

मुंबई : रणबीर कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म एनिमल में जितने खूंखार और खौफनाक दिख रहे हैं. असल लाइफ में वह उसके उलट हैं. दरअसल, रणबीर कपूर इन दिनों अपनी मारकाट से भरी एक्शन और थ्रिलर फिल्म एनिमल की प्रमोशन कर रहे हैं. रणबीर के साथ फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा और विलेन बॉबी देओल भी साथ में हैं. वहीं, रणबीर ने फिल्म एनिमल के एक प्रमोशनल इवेंट में बॉबी देओल के साथ जमकर मस्ती की. रणबीर कपूर ने बॉबी देओल को अपना फेवरेट बताया और एक्टर की डेब्यू ब्लॉकबस्टर फिल्म बरसात के सुपरहिट सॉन्ग तेरी अदाओं पर मरता हूं पर बॉबी के अंदाज में डांस किया.

इस इवेंट से सामने आए वीडियो में रणबीर कपूर और बॉबी एक साथ बैठे हैं और इतने में रणबीर के दिल में बॉबी के लिए प्यार आता है और वह बताते हैं कि उन्हें बॉबी का यह सॉन्ग और उसमें उनका यह सॉन्ग बहुत पसंद है. रणबीर कपूर ने बॉबी देओल की ओर उंगली करते हुए कहा, मैं इनके बारे में इतना नहीं जानता हूं, लेकिन मैं यह कर सकता हूं, इस गाने में इनके अमेजिंग हेयर, चश्मा बेहतरीन. इसके बाद रणबीर ने बॉबी की एक और फिल्म के हिट सॉन्ग 'बेताबियां' पर भी डांस किया.

सॉन्ग 'बदतमीज दिल' से दुखी हैं रणबीर

बता दें, इसके बाद इवेंट में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ये जवानी है दिवानी का हिट सॉन्ग बदतमीज दिल प्ले किया गया. पहले तो रणबीर ने इस गाने पर बॉबी के साथ डांस किया और फिर बताया, मैं जहां भी जाता हूं ...यह गाना मेरे पीछे आता है..यार ये मत चलाया करो.. मैं 41 साल का हो गया हूं..मुझसे इस गाने पर अब डांस नहीं नहीं हो पाता है'.

बता दें, रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल, शक्ति कपूर, प्रेम चोपड़ा और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म एनिमल 1 दिसंबर को रिलीज होने के लिए बॉक्स ऑफिस की दहलीज पर तैयार खड़ी है.

ये भी पढे़ं : WATCH: 'दुनिया हसीनों का मेला' पर बॉबी देओल संग नाचे रणबीर कपूर, बोले- 'बदतमीज दिल' गाना मेरा पीछा नहीं छोड़ रहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details