दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : सेट पर चोटिल हुए अली गोनी, गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन संग रोमांटिक गाने की कर रहे थे शूटिंग - Jasmin Bhasin

WATCH : टीवी का मशहूर कपल और आए दिन अपनी लव-केमिस्ट्री से चर्चा में रहने वाले अली गोनी और जैस्मिन भसीन अपने नये रोमांटिक सॉन्ग की शूटिंग कर रहे थे, तभी अली सेट पर चोटिल हो गए. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है.

Aly Goni gets injured
सेट पर चोटिल हुए अली गोनी

By

Published : Aug 19, 2023, 1:16 PM IST

Updated : Aug 19, 2023, 1:31 PM IST

हैदराबाद : टीवी के मशहूर एक्टर अली गोनी को लेकर एक बार फिर चौंकाने वाली खबर आई है. एक्टर अली गोनी अपनी को-स्टार और टीवी की मशहूर एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन संग एक रोमांटिक गाना शूट करने के दौरान चोटिल हो गए हैं. 10 दिनों के अंदर यह दूसरी बार है जब अली शूटिंग सेट पर घायल हुए हैं. अली गोनी और जैस्मीन रोमांटिक सॉन्ग 'सावन आ गया' की शूटिंग कर रहे थे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है कि अनी अपनी आंख पर हाथ रखे दिख रहे हैं और शूटिंग सेट पर सारे क्रू उनके आसपास हैं. साथ ही सॉन्ग 'सावन आ गया' में उनकी अपोजिट एक्ट्रेस जैस्मिन उनके बगल में खड़ी दिख रही हैं.

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है कि अली अपनी बाईं आंख पर हाथ रखे हुए बेचैन से दिख रहे हैं, हालांकि उनको को बड़ी चोट नहीं है, लेकिन उन्हें दर्द का खूब एहसास हो रहा है. वहीं, एक्टर की बगल में खड़ी उनकी गर्लफ्रेंड उनसे पूछ रही हैं ज्यादा दर्द हो रहा है? अली को लेकर जैस्मिन के चेहरे पर चिंता साफ दिख रही है. बता दें, अली और जैस्मिन हिल साइड पर इस रोमांटिक गाने की शूटिंग कर रहे थे.

पहले भी हुए थे चोटिल

इससे पहले बीती 9 अगस्त (2023) को अली गोनी और जैस्मिन सॉन्ग 'अल्ला दे बंदया' की शूटिंग कर रहे थे. वहां, अली गोनी शूटिंग के दौरान चोटिल हुए थे. उस वक्त उनको पैर में इंजरी हुई थी.

वहीं, बात करें अली और जैस्मिन की लव स्टोरी की तो कपल बिग बॉस 14 में एक-दूजे के करीब आया था और बीते तीन साल एक कपल डेट कर रहा है. अली और जैस्मिन को कई बार वेकेशन पर जाते हुए स्पॉट किया गया है.

ये भी पढे़ं : बिग बॉस की कंटेस्टेंट जैस्मिन भसीन ने खरीदा नया घर, अली गोनी ने शेयर की तस्वीर
Last Updated : Aug 19, 2023, 1:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details