दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Vivek Agnihotri : 'परिवार, परिवार, परिवार' गांधी परिवार करण जौहर की फिल्मों में एक्टिंग करना शुरू कर दें- विवेक अग्निहोत्री - राहुल गांधी मानहानि मामला

'द कश्मीर फाइल्स' के निदेशक विवेक अग्निहोत्री ने सांसद के रूप में अपने भाई राहुल गांधी की अयोग्यता के बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के हालिया भाषण पर प्रतिक्रिया दी है.

Vivek Agnihotri suggests Gandhi family
विवेक अग्निहोत्री और गांधी परिवार

By

Published : Mar 26, 2023, 2:22 PM IST

मुंबई : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने हाल ही में दिल्ली में एक कार्यक्रम में अपने परिवार के सदस्यों के बलिदान के बारे में बात की थी, जिसे लेकर फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री ने ट्विटर पर ताबड़तोड़ ट्वीट किए हैं और कहा कि गांधी परिवार करण जौहर की फिल्मों में एक्टिंग करना शुरू कर देना चाहिए.

प्रियंका गांधी ने 2019 के मानहानि मामले में राहुल गांधी की सजा और उसके बाद लोकसभा से उनकी अयोग्यता के विरोध में नई दिल्ली में महात्मा गांधी के स्मारक राजघाट पर संकल्प सत्याग्रह को संबोधित किया. उन्होंने कहा, 'मेरे परिवार के खून ने इस देश में लोकतंत्र को जोता है. इस देश के लोकतंत्र के लिए हम कुछ भी करेंगे. कांग्रेस के महान नेताओं ने इस देश में लोकतंत्र की नींव रखी.' प्रियंका गांधी ने कहा, 'वे आज तक हमारे परिवार का अपमान करते रहे हैं और हम चुप रहे लेकिन अब और नहीं. आप एक व्यक्ति का कितना अपमान करेंगे? उसने कहा और पूछा कि क्या भगवान राम, जिन्हें वनवास भेजा गया था, एक 'परिवारवादी' थे.'

इवेंट से प्रियंका के एक वीडियो क्लिप पर रिएक्शन देते हुए विवेक ने अपने ट्वीट में लिखा, 'परिवार… परिवार… परिवार ... तुमने क्या किया है? फैमिली से इतना फेक प्यार है तो मेरा सुझाव है कि गांधी परिवार करण जौहर की फिल्मों में काम करना शुरू कर दे. कम से कम, परिवार पारिस्थितिकी तंत्र तो मैच करेगा. क्या पता करण जोहर को भी ले डूबें.' एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'विक्टिम कार्ड हकदार का पहला और आखिरी बचाव होता है.' बता दें कि विवेक द कश्मीर फाइल्स के निदेशक हैं और अक्सर भारतीय राजनीतिक और सामाजिक परिदृश्य के बारे में ट्वीट करते रहे हैं.

यह भी पढ़ें :Vivek Agnihotri Taunted Rahul Gandhi : राहुल गांधी पर जैकेट को लेकर भड़के विवेक अग्निहोत्री, बोले- घर के अंदर...

ABOUT THE AUTHOR

...view details