हैदराबाद :बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान अब 'पठान' बन चुके हैं. 'पठान' के बाद शाहरुख 'जवान' बनकर एक फिर इंडियन सिनेमा पर राज करने आ रहे हैं. शाहरुख खान अपनी अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'जवान' से खूब चर्चा में हैं. फिल्म 'जवान' के टीजर और रॉ ट्रेलर पहले ही शाहरुख के फैंस के बीच खलबली मचा चुके हैं. अब फिल्म 'जवान' में 'द डीलर ऑफ डेथ' का किरदार करने जा रहे साउथ एक्टर विजय सेतुपति का पहला पोस्टर रिलीज हो चुका है. साउथ डायरेक्टर अरुण कुमार उर्फ एटली और शाहरुख खान ने भी इस विजय सेतुपति के लुक का पहला पोस्टर शेयर कर दिया है.
द डीलर ऑफ डेथ के किरदार में होंगे विजय सेतुपति
शाहरुख खान के सामने फिल्म जवान में विजय सेतुपति को बतौर विलेन उतारा गया है, जो 'जवान' की दुनिया में बड़ी तबाही मचाने वाला है. फिल्म जवान से सामने आए पोस्टर में विजय सेतुपति चश्मा लगाए दिख रहे हैं. इस पोस्टर पर लिखा है, 'द डीलर ऑफ डेथ' यानि मौत का सौदागर.