दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Jawan New Poster : शाहरुख खान की 'जवान' से 'द डीलर ऑफ डेथ' विजय सेतुपति का फर्स्ट पोस्टर लॉन्च, देखें - द डीलर ऑफ डेथ

Jawan New Poster : शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जवान से फिल्म में विलेन का रोल कर रहे साउथ एक्टर विजय सेतुपति था का पहला पोस्टर लॉन्च कर दिया गया है.

Jawan New Poster
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख

By

Published : Jul 24, 2023, 12:33 PM IST

Updated : Jul 24, 2023, 4:52 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान अब 'पठान' बन चुके हैं. 'पठान' के बाद शाहरुख 'जवान' बनकर एक फिर इंडियन सिनेमा पर राज करने आ रहे हैं. शाहरुख खान अपनी अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'जवान' से खूब चर्चा में हैं. फिल्म 'जवान' के टीजर और रॉ ट्रेलर पहले ही शाहरुख के फैंस के बीच खलबली मचा चुके हैं. अब फिल्म 'जवान' में 'द डीलर ऑफ डेथ' का किरदार करने जा रहे साउथ एक्टर विजय सेतुपति का पहला पोस्टर रिलीज हो चुका है. साउथ डायरेक्टर अरुण कुमार उर्फ एटली और शाहरुख खान ने भी इस विजय सेतुपति के लुक का पहला पोस्टर शेयर कर दिया है.

द डीलर ऑफ डेथ के किरदार में होंगे विजय सेतुपति

शाहरुख खान के सामने फिल्म जवान में विजय सेतुपति को बतौर विलेन उतारा गया है, जो 'जवान' की दुनिया में बड़ी तबाही मचाने वाला है. फिल्म जवान से सामने आए पोस्टर में विजय सेतुपति चश्मा लगाए दिख रहे हैं. इस पोस्टर पर लिखा है, 'द डीलर ऑफ डेथ' यानि मौत का सौदागर.

कब रिलीज होगी फिल्म?

शाहरुख खान, नयनतारा, दीपिका पादुकोण, सान्या मल्होत्रा और विजय सेतुपति स्टारर फिल्म जवान आगामी 7 सितंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होने जा रही है. फैंस के लिए 7 सितंबर 2023 तक का इंतजार करना भारी पड़ रहा है. जब से शाहरुख के फैंस ने फिल्म का टीजर और ट्रेलर देखा है, तब से वो बस 7 सितंबर पर ताक लगाए बैठे हैं.

बता दें, यह पहली बार है जब शाहरुख खान किसी नौजवान साउथ डायरेक्टर के साथ काम कर रहे हैं. अरुण कुमार उर्फ एटली अभी महज 35 साल के हैं. एटली के करियर की जवान पांचवीं फिल्म है, इससे पहले बनाई चारों फिल्में सुपरहिट साबित हुई. अब 'जवान' क्या करिश्मा करती है, यह देखने के लिए सब रेडी बैठे हैं.

ये भी पढे़ं : Jawan New Poster: 'जवान' से अब इस स्टार का फर्स्ट लुक Out, मेकर्स ने दिखाई 'Mysterious Eye' की झलक
Last Updated : Jul 24, 2023, 4:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details