मुंबई:एक्शन स्टार विद्युत जामवाल ने अपने हेयर स्टाइलिस्ट को कुछ नया करने की आजादी दे दी. एक्टर ने अपकमिंग फिल्म 'क्रैक' के लिए हेयर ट्रांसफॉर्मेशन करवाया है,'सनक', 'कमांडो' फ्रेंचाइजी और 'खुदा हाफिज' जैसी फिल्मों में अपने साहसी स्टंट से फेमस हुए एक्टर अपनी आगामी फिल्म में क्लासिक मुलेट हेयरडू करेंगे. अपकमिंग 'क्रैक' टाइटल भारत का पहला एक्सट्रीम स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म बताया जा रहा है.
एक्टर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हेयर ट्रांसफॉर्मेशन का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा 'हां!!! आपको मेरे MULLET के साथ खेलने की अनुमति है. अपने मुलेट लुक के बारे में बात करते हुए, विद्युत ने शेयर करते हुए लिखा मुलेट लुक का 70 और 80 के दशक में हाई-ऑन-एनर्जी फिल्मों में अभिनेताओं का एक लंबा इतिहास रहा है. इस लुक का इतिहास है जिसने इसे फिल्म की थीम के साथ जाने के लिए सही विकल्प बनाया है.