दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

विद्युत जामवाल ने 'क्रैक' के लिए किया हेयर ट्रांसफॉर्मेशन, देखिए एक्शन मैन का वीडियो - entertainment news in hindi

एक्शन हीरो विद्युत जामवाल ने अपकमिंग फिल्म 'क्रैक' के लिए हेयर ट्रांसफॉर्मेशन करवाया है, जिसका वीडियो एक्टर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 10, 2022, 7:27 PM IST

मुंबई:एक्शन स्टार विद्युत जामवाल ने अपने हेयर स्टाइलिस्ट को कुछ नया करने की आजादी दे दी. एक्टर ने अपकमिंग फिल्म 'क्रैक' के लिए हेयर ट्रांसफॉर्मेशन करवाया है,'सनक', 'कमांडो' फ्रेंचाइजी और 'खुदा हाफिज' जैसी फिल्मों में अपने साहसी स्टंट से फेमस हुए एक्टर अपनी आगामी फिल्म में क्लासिक मुलेट हेयरडू करेंगे. अपकमिंग 'क्रैक' टाइटल भारत का पहला एक्सट्रीम स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म बताया जा रहा है.

एक्टर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हेयर ट्रांसफॉर्मेशन का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा 'हां!!! आपको मेरे MULLET के साथ खेलने की अनुमति है. अपने मुलेट लुक के बारे में बात करते हुए, विद्युत ने शेयर करते हुए लिखा मुलेट लुक का 70 और 80 के दशक में हाई-ऑन-एनर्जी फिल्मों में अभिनेताओं का एक लंबा इतिहास रहा है. इस लुक का इतिहास है जिसने इसे फिल्म की थीम के साथ जाने के लिए सही विकल्प बनाया है.

बता दें कि 1990 के दशक के संजय दत्त का यह हेयर स्टाइल याद होगा, जो देश भर में प्रशंसकों के स्कोर के साथ गूंजता था. जहां स्थानीय नाई की दुकानों ने ग्राहकों को मुलेट बाल के साथ लुभाने के लिए संजय दत्त के पोस्टर लगाने शुरू कर दिए थे. वहीं एक्टर के अपकमिंग फिल्म 'क्रैक' की बात करें तो फिल्म की शूटिंग हाल ही में शुरू हुई है. अभी तक मेकर्स की तरफ से कहानी और रिलीज डेट के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें-FIFA 2022: फीफा में 'लाइट द स्काई' एंथम के लिए निकी मिनाज के साथ जलवा बिखेरेंगी नोरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details