दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Vidya Balan : अवॉर्ड शो में विद्या बालन ने पहनी पार्श्व गायिका लता की गिफ्ट की हुई साड़ी, बोलीं- मैं हमेशा चाहती थी कि...

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन और पंकज उधास को मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया. जबकि आशा भोंसले को लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार मिला.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 25, 2023, 6:40 PM IST

मुंबई : 'कहानी' (2012), 'द डर्टी पिक्चर' (2021), 'बेगम जान' (2017) जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय करने वाली एक्ट्रेस विद्या बालन दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान सिनेमा में उनके योगदान के लिए दिया गया है. इस दौरान एक्ट्रेस भारत की स्वर कोकिला दिवंगत गायिका लता मंगेशकर को याद करके भावुक हो गईं.

अवॉर्ड इवेंट के दौरान विद्या ने बताया कि उन्होंने जो साड़ी पहनी थी, वह लता मंगेशकर ने उन्हें उपहार में दी गई थी. इसके लिए उन्होंने अपना प्यार और आभार व्यक्त किया है. विद्या ने बताया, एक नई एक्ट्रेस के रूप में मैं लता मंगेशकर का एक कार्यक्रम देख रही थी. उसके बाद मैंने उन्हें कॉल करने का साहस जुटाई. मैंने कॉल पर उनकी आवाज सुनी. उन्होंने मुझे एक साड़ी घर भेजी और यह मेरे लिए एक आर्शीवाद था. मैं हमेशा इस साड़ी को पहनना चाहती थी और इसे पहनकर एक दिन उन्हें दिखाना चाहती थी. आज मैं वही साड़ी पहनकर यह प्रतिष्ठित मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार प्राप्त कर रही हूं. यह वास्तव में मेरे लिए एक आशीर्वाद है. मुझे दिए गए इस सम्मान के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.' विद्या ने कहा, 'मुझे अपने करियर में कई पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य मिला है और मैंने हमेशा उन्हें अपने काम की सराहना के रूप में सोचा, आज यह पुरस्कार एक सम्मान की तरह लगता है.

विद्या बालन के अलावा लता की बहन और गायिका आशा भोसले ने भी लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार प्राप्त किया. इस सम्मान को प्राप्त करने के बाद उन्होंने कहा, 'यह मेरा सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है, लेकिन मेरी इच्छा है कि लता दीदी यहां व्यक्तिगत रूप से हों.'

अपने बचपन की यादों का एक बार फिर से दोहराते हुए उन्होंने हृदयनाथ मंगेशकर की रचित 'मोगरा फुलाला' गाया, जिसे मूल रूप से लता मंगेशकार ने गाया गया था, जो 1999 में रिलीज किया गया था. विद्या बालन और आशा भोसले के साथ, गजल गायक पंकज उधास को भी भारतीय संगीत में उनके योगदान के लिए मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से नवाजा गया.

यह भी पढ़ें :Lata Mangeshkar Birth Anniversary: 'सुरों की मल्लिका' का MP से नाता, यहां मौजूद है 7600 दुर्लभ गानों का संग्रह

ABOUT THE AUTHOR

...view details