मुंबई: विक्की कौशल, फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा मेघना की आगामी फिल्म सैम बहादुर की रिलीज के लिए तैयार हैं. जहां फैंस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं सैम बहादुर का दमदार गाने ने फैंस का एक्साइटमेंट लेवल हाई कर दिया है. 'बढ़ते चलो' के बाद अब मेकर्स ने फिल्म का दूसरा ट्रैक 'बंदा' रिलीज किया है.
विक्की कौशल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी आने वाली फिल्म सैम बहादुर का दूसरा ट्रैक शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, 'शक्ति का एक बल, हर मायने में एक महान सैनिक. रब का बंदा है ये, सबका बंदा है ये. बांदा गाना अभी रिलीज.'
वीडियो में विक्की कौशल वीडियो में सैम मानेकशॉ के रूप में नजर आ रहे हैं. गाने में उनकी ताकत, साहस और दृढ़ संकल्प की झलक दिखाई गई है. गाने में सैम को विषम परिस्थितियों में अपने सैनिकों को मनोबल बढ़ाते हुए देखा जा सकता है. गाने को आवाज शंकर महादेवन ने दी है. वहीं, गुलजार ने इसे लिखा हैं. जबकि पॉपुलर म्यूजिकल ट्रियो शंकर-एहसान-लॉय ने तैयार किया है. 1 घंटा पहले रिलीज हुए इस गाने के वीडियो को 60 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है.