मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेसविक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने 2021 में शादी होने तक अपने रिलेशन को सीक्रेट रखा. हाल ही में विक्की ने अपनी वाइफ और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के साथ अपने रिलेशन के बारे में खुलासा किया, जब उन्होंने एक-दूसरे को सिर्फ देखना शुरू ही किया था. उन्होंने कहा कि पहले तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ कि कैटरीना उन्हें इतना अटेंशन दे रही है. लेकिन बाद में कैटरीना को अच्छे से जानने के बाद उन्हें उनसे प्यार हो गया. दोनों जानते थे कि वो एक-दूसरे को लेकर सीरीयस हैं और अपने रिलेशन को परमानेंट करना चाहते हैं जिसके बाद उन्होंने शादी भी कर ली.
एक रियलिटी शो में जब उनसे जब उनसे कैटरीना कैफ से रिलेशन के बारे में पूछा गया तब उन्होंने बताया कि, 'शुरुआत में कैटरीना से अटेंशन मिलने पर मुझे काफी अजीब लगता था. मुझे हमेशा लगता था कि मैं ही क्यों? लेकिन जब मुझे पता चला कि वे इंसान बहुत अच्छी हैं तब मुझे उनसे प्यार हो गया, और मुझे लगा कि यह परमानेंट हो सकता है. शुरू में मुझे जाहिर तौर पर लगता था ‘मैं ही क्यों? लेकिन वह एक प्यारी इंसान हैं,'