दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Vicky Kaushal: शुरुआत में कैटरीना से अटेंशन मिलने पर विक्की को लगता था अजीब, खुद से पूछते थे- 'मैं ही क्यों?' - विक्की को कैटरीना से अटेंशन मिलने पर लगता था अजीब

बॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रेस विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने शादी होने तक अपने रिश्ते को सीक्रेट रखा था. हाल ही में विक्की ने एक शो में अपने रिलेशन के बारे में खुलकर बात की, उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हुआ कि कैटरीना ने उन्हें चुना है.

Vicky Kaushal felt Weird while gets attention from katrina
विक्की को कैटरीना से अटेंशन मिलने पर लगता था अजीब

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 5, 2023, 7:33 AM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेसविक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने 2021 में शादी होने तक अपने रिलेशन को सीक्रेट रखा. हाल ही में विक्की ने अपनी वाइफ और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के साथ अपने रिलेशन के बारे में खुलासा किया, जब उन्होंने एक-दूसरे को सिर्फ देखना शुरू ही किया था. उन्होंने कहा कि पहले तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ कि कैटरीना उन्हें इतना अटेंशन दे रही है. लेकिन बाद में कैटरीना को अच्छे से जानने के बाद उन्हें उनसे प्यार हो गया. दोनों जानते थे कि वो एक-दूसरे को लेकर सीरीयस हैं और अपने रिलेशन को परमानेंट करना चाहते हैं जिसके बाद उन्होंने शादी भी कर ली.

एक रियलिटी शो में जब उनसे जब उनसे कैटरीना कैफ से रिलेशन के बारे में पूछा गया तब उन्होंने बताया कि, 'शुरुआत में कैटरीना से अटेंशन मिलने पर मुझे काफी अजीब लगता था. मुझे हमेशा लगता था कि मैं ही क्यों? लेकिन जब मुझे पता चला कि वे इंसान बहुत अच्छी हैं तब मुझे उनसे प्यार हो गया, और मुझे लगा कि यह परमानेंट हो सकता है. शुरू में मुझे जाहिर तौर पर लगता था ‘मैं ही क्यों? लेकिन वह एक प्यारी इंसान हैं,'

विक्की ने आगे कहा- 'कैटरीना अपने आस-पास के लोगों और एनवायरमेंट को लेकर बहुत ही दयालू हैं, उन्होंने खुलासा किया कि उनका रिश्ता तब शुरू हुआ जब दोनों डिनर डेट के लिए साथ में गए. जब विक्की से यह पूछा गया कि क्या उनको इस बात का यकीन था कि कैटरीना उनसे शादी के लिए हां कहेंगी? तब उन्होंने कहा कि, 'नहीं, बात यह है कि हमारी लव स्टोरी उस लेवल तक नहीं पहुंची थी. मुझे लगता था अगर मैं उनसे शादी के लिए कहूंगा तो हो सकता है कि इसके लिए ना भी हो सकता है. हम शुरू से ही जानते थे कि यह सीरीयस है, हम दोनों ही चीजें परमानेंट चाहते थे'.

विक्की और कैटरीना ने लंबे टाइम तक अपने रिलेशन को सीक्रेट रखा, उन्होंने इसे तभी ऑफिशियल बनाया जब उन्होंने शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की. उनकी शादी 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सिक्स सेंसेज फोर्ट बरवाड़ा में हुई थी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details