दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

लोकप्रिय कवि और पेंटर इमरोज का निधन, 97 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Imroz Passes Away : प्रसिद्ध कवि और चित्रकार इमरोज का निधन हो गया है. दिग्गज इमरोज ने 97 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. वह उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे.

By PTI

Published : Dec 22, 2023, 9:10 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंबई: प्रसिद्ध कवि और चित्रकार इमरोज का मुंबई में उम्र संबंधी बीमारियों के चलते शुक्रवार को निधन हो गया. वह 97 साल के थे. उनके परिवार के एक सदस्य ने यह जानकारी देते हुए, उनके निधन की पुष्टि की है. इमरोज को इंद्रजीत सिंह के नाम से भी जाना जाता था और वह मशहूर लेखिका और कवयित्री अमृता प्रीतम के साथ अपने संबंधों को लेकर चर्चा में आए थे. दोनों ने कभी अपने रिश्ते को कोई दुनियावी नाम नहीं दिया, लेकिन दोनों करीब चालीस साल एक-दूसरे के साथ रहे.

इमरोज की पुत्रवधू अलका क्वात्रा ने मुंबई से फोन पर उनके निधन की पुष्टि की है. क्वात्रा ने बताया कि आज सुबह लगभग साढ़े पांच बजे इमरोज ने मुंबई में अपने घर पर अंतिम सांस ली. उनका अंतिम संस्कार दोपहर बाद परिजनों की मौजूदगी में किया गया. अलका, अमृता प्रीतम के पूर्व पति प्रीतम सिंह से पैदा हुए बेटे नवराज की पत्नी हैं. नवराज का भी निधन हो चुका है. इमरोज के परिवार में पुत्रवधू अलका क्वात्रा के अलावा एक पोता और एक पोती हैं.

छब्बीस जनवरी 1926 को अविभाजित भारत के लाहौर से 100 किलोमीटर दूर एक गांव में जन्मे इमरोज पिछले कुछ समय से उम्र संबंधी बीमारियों का सामना कर रहे थे. उन्हें एक महीने पहले भी उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं, इमरो और अमृता दोनों 40 साल तक एक-दूसरे के साथ रहे, लेकिन कभी अपने रिश्ते को शादी के बंधन में बांधने की कोशिश नहीं की. अमृता उन्हें प्यार से जीत कहकर बुलाती थीं. अमृता की जिंदगी के अंतिम दिनों में इमरोज साए की तरह उनके साथ नजर आते थे. इमरोज, अमृता से इतनी मोहब्बत करते थे कि उन्होंने उनके लिए 'अमृता के लिए नज्म जारी है' नाम की किताब भी लिखी थी, जिसे 2008 में प्रकाशित किया गया था. कहा जाता है कि अमृता को अपनी कविता संग्रह 'नगमानी' के कवर डिजाइन के लिए एक कलाकार की तलाश थी और इसी तलाश के दौरान उनकी चित्रकार इमरोज से मुलाकात हुई थी.

जब अमृता बीमार थीं, तब उन्होंने ये कविता इमरोज के ल‍िए ल‍िखी थी-

मैं तैनू फ़िर मिलांगी
कित्थे ? किस तरह पता नई
शायद तेरे ताखियल दी चिंगारी बण के
तेरे केनवास ते उतरांगी.

यह भी पढ़ें:दिग्गज अभिनेता ब्रिजेश त्रिपाठी का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में पसरा मातम

ABOUT THE AUTHOR

...view details