दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

कैंसर से जिंदगी की जंग हार गये जूनियर महमूद, देर रात मुंबई में हुआ निधन - जूनियर महमूद की मौत

अभिनेता जूनियर महमूद (नईम सैय्यद) का 67 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया. उनके परिवार ने कहा कि वह पेट के कैंसर से पीड़ित थे जिसका पता हाल में चला था. भारतीय फिल्म जगत में उनकी पहचान एक नामचीन हास्य कलाकार के तौर पर थी. उनके निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर फैल गई. Actor Junior Mehmood, Junior Mehmood Actor, Junior Mehmood death

Junior Mehmood death
कैंसर से जिंदगी की लड़ाई हार गये अभिनेता जूनियर महमूद

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 8, 2023, 8:37 AM IST

मुंबई:जूनियर महमूद के नाम से मशहूर दिग्गज अभिनेता नईम सैय्यद का पेट के कैंसर से लड़ाई के बाद शुक्रवार को मुंबई के खार स्थित उनके घर पर निधन हो गया. वह 67 वर्ष के थे. अभिनेता के परिवार ने एक बयान में उनके निधन की पुष्टि की. उनके परिवार की ओर से दिये गये बयान में कहा है कि जूनियर महमूद का उनके आवास पर सुबह 2:15 बजे निधन हो गया. वह पेट के कैंसर से पीड़ित थे. उनकी शाश्वत आत्मा को शांति मिले.

जूनियर महमूद के बेटे हसनैन ने मीडिया को बताया कि हमें उनके चौथे चरण के पेट के कैंसर के बारे में 18 दिन पहले ही पता चला था. हम उन्हें टाटा मेमोरियल अस्पताल ले गए. वहां के डीन ने हमें बताया कि इस स्तर पर उपचार और कीमोथेरेपी बहुत दर्दनाक होगी. अस्पताल ने सुझाव दिया था कि हम घर पर ही उनकी देखभाल करें.

जूनियर महमूद ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में मोहब्बत जिंदगी है (1966) से की. उन्होंने नौनिहाल, कारवां, हाथी मेरे साथी, मेरा नाम जोकर, सुहाग रात, ब्रह्मचारी, कटी पतंग, हरे रामा हरे कृष्णा, गीत गाता चल, इमानदार, बाप नंबरी बेटा दस नंबरी, आज का अर्जुन, गुरुदेव, छोटे सरकार और जुदाई जैसी फिल्मों में अभिनय किया.

अभिनेता ने प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा और एक रिश्ता साझेदारी का जैसे शो में कुछ समय के लिए टेलीविजन पर काम किया था. उन्होंने कई मराठी फिल्मों का निर्माण और निर्देशन भी किया. 1968 की फिल्म सुहाग रात में स्क्रीन स्पेस साझा करने के बाद दिवंगत कॉमेडी आइकन महमूद ने नईम सैय्यद को स्क्रीन नाम जूनियर महमूद दिया था.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details