मुंबई:हिंदी और मराठी सिनेमा के दिग्गज एक्टर सुनील शेंडे का निधन हो गया है. शेंडे ने मुंबई में विले पार्ले स्थित अपने घर पर रात एक बजे के करीब अंतिम सांस ली. गांधी’, ‘सरफरोश’ और ‘वास्तव’ जैसी सफल हिंदी फिल्मों में अपने एक्टिंग का लोहा मनवा चुके एक्टर का अंतिम संस्कार सोमवार दोपहर पारशीवाडा स्थित श्मशान गृह में किया जाएगा. सुनील के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं. पत्नी का नाम ज्योति और दोनों बेटों का नाम ऋषिकेश और ओमकार है.
जानकारी के अनुसार दिग्गज एक्टर सुनील शेंडे का अंतिम संस्कार पारशिवाड़ा स्थित हिंदू श्मशान घाट में किया जाएगा. बता दें कि दिग्गज एक्टर हिंदी के ही नहीं बल्कि मराठी फिल्म जगत के भी फेमस एक्टर थे. दिग्गज एक्टर काथुंग, मधुचंद्रची रात, जस बाप ताशे पोर, ईश्वर, नरसिम्हा जैसी सुपरहिट फिल्मों में भी अभिनय कर चुके हैं. वहीं, उनके मौत की खबर सुनकर फिल्मी सितारों के साथ ही फैंस को भी झटका लगा है. फिल्म जगत में मातम पसर गया है.