हैदराबाद:साउथ स्टार वरुण तेज और शक्ति प्रताप सिंह की निर्देशित एयर एक्शन ड्रामा 'ऑपरेशन वेलेंटाइन' में अभिनय करने के लिए तैयार हैं. यह फिल्म हिंदी और तेलुगु में एक साथ रिलीज होने वाली है. मेकर्स ने आज, 11 दिसंबर को मोशन टीजर शेयर किया है. साथ ही फिल्म की नई रिलीज डेट का एलान किया है. इस टीजर के बाद, फिल्म को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट लेवल हाई हो गया है. यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
मानुषी छिल्लर, वरुण तेज समेत फिल्म के कास्ट ने अपने सोशल मीडिया पर 'ऑपरेशन वेलेंटाइन' का मोशन टीजर शेयर किया है. वरुण ने फिल्म का मोशन टीजर शेयर करते हुए लिखा है, टेक ऑफ लिए तैयार. मिशन ब्रीफिंग. इस मोशन टीजर को देखें और इंडियन एयरफोर्स की ताकत को महसूस करें. टीजर जल्द ही लॉन्च होगा. ऑपरेशन वैलेंटाइन 16 फरवरी 2024 से तेलुगु और हिंदी में सिनेमाघरों में.'