मुंबई:बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और मजेदार पोस्ट शेयर करती रहती हैं. ये सब तब है जब वह पिछले कुछ समय से सुर्खियों में छाई हुई हैं. ऐसे में क्रिकेटर ऋषभ पंत को लेकर उर्वशी को खूब ट्रोल किया जाता है. क्रिकेटर के साथ हुए उनके कोल्ड वार से फैंस भी चक्कर में पड़ गए हैं. हालांकि ऋषभ और उर्वशी दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते के बारे में कभी खुलकर बात नहीं की. लेकिन अब इन सबके बीच हाल ही में उर्वशी रौतेला ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनकी हाथों पर आरपी लिखा हुआ है.
बता दें कि उर्वशी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरों की सीरीज शेयर की है, जिसमें उन्होंने चक्कर में डालने वाला कैप्शन लिखा है. उर्वशी ने लिखा 'आपको यह बताने के लिए तीसरे अंपायर की जरूरत नहीं है कि मेरा दिल किसने चुराया है'. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन को पूरा करते हुए आगे लिखा 'बने रहें यह बहुत अच्छा होने वाला है, यार'.
आगे बता दें कि शेयर्ड वीडियो उर्वशी ने नेटफ्लिक्स के लिए बनाया है. वीडियो में उनके साथ हॉलीवुड एक्टर रयान गॉसलिंग भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में उर्वशी कहती हैं कि वह और रयान एक-दूसरे के लिए ही बने हैं तो रयान कहते हैं कि इसे आप लिखकर दिखा सकती हैं. वीडियो में आगे नजर आता है कि उर्वशी अपना हाथ आगे करके खोलती हैं, जिसमें एक हाथ में आर और दूसरे में जी के साथ पी लिखा रहता है. एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि 'कुछ और'.
वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्वशी रौतेला हाल ही में एक्शन कॉमेडी 'वॉल्टेयर वीरैय्या' में साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी के साथ सॉन्ग में नजर आईं.इसके साथ ही वह अभिनेता राम पोथिनेनी के साथ भी एक फिल्म में नजर आएंगी. साउथ के साथ ही उर्वशी बॉलीवुड में 'इंस्पेक्टर अविनाश' में रणदीप हुड्डा के साथ नजर आएंगी. जानकारी के अनुसार उर्वशी मिशेल मोरोन के साथ हॉलीवुड मूवी में भी डेब्यू करने जा रही हैं.
यह भी पढ़ें:तस्लीमा नसरीन के 'अभिषेक प्रभावशाली नहीं' कमेंट पर जूनियर बच्चन का जवाब, बोले- बिल्कुल सही मैम...