दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी की शादी से आई मेगास्टार परिवार की परफेक्ट फैमिली फोटो, आपको कैसी लगी ? - वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी शादी फोटो

Varun Tej and Lavanya Tripathi's wedding Pics : वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी की शादी के मंडप से एक शानदार और परफेक्ट फैमिली फोटो सामने आई है. इस तस्वीर में मेगा-स्टार फैमिली नजर आ रही है.

Varun Tej and Lavanya Tripathi's wedding
वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 4, 2023, 12:09 PM IST

Updated : Nov 4, 2023, 12:50 PM IST

हैदराबाद :साउथ स्टार कपल वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी ने अब अपनी शादीशुदा जिंदगी की शुरुआत कर ली है. कपल ने बीती 1 नवंबर को इटली के टस्कनी शहर में स्टार फैमिली के बीच शादी रचाई. इस शादी में साउथ फिल्म इंडस्ट्री का मेगास्टार परिवार शरीक हुआ. वरुण और लावण्या की शादी में मेगास्टार चिरंजीवी, पॉवर स्टार पवन कल्याण, राम चरण, अल्लू अर्जुन का पूरा परिवार मौजूद था. वरुण-लावण्या की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. वहीं, शादी में शरीक हुए फैमिली स्टार्स भी तस्वीरें शेयर कर वर-वधू को आशीर्वाद दे रहे हैं. इस कड़ी में अब आरआरआर स्टार राम चरण की वाइफ उपासना कामिनेनी ने भी शादी के मंडप से एक शानदार और परफेक्ट फैमिली फोटो शेयर की है.

वेलकम टू दा फैमिली- उपासना

ऑस्कर विनिंग फिल्म आरआरआर स्टार राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. उपासना फैमिली की छोटी-छोटी खुशी से लेकर बिग इवेंट की झलकियां अपने इंस्टा पोस्ट में दिखाती रहती हैं. वहीं, उपासना अपनी फैमिली के साथ इटली में वरुण और लावण्या की शादी अटेंड करने पहुंची थीं. वहां से अब उपासना कोनिडेला परिवार की परफेक्ट फैमिली फोटो शेयर कर लावण्या का कोनिडेला परिवार में स्वागत किया है.

उपासना ने लिखा है, सबसे ज्यादा फन टाइम्स, बेस्ट यादें, इस शानदार एक्सपीरियंस के लिए वरुण और लावण्या को बधाई और धन्यवाद, परिवार में आपका स्वागत है लावण्या, हम सब आपसे प्यार करते हैं. इस तस्वीर में दाहिने ओर से पीले लंगे में अल्लू अर्जुन की पत्नी स्नेहा रेड्डी, उनकी बगल में अल्लू अर्जुन, राम चरम की मां-बहन, मेगास्टार चिरंजीवी, वरुण तेज के स्टार पिता नागाबाबू, पावर स्टार पवन कल्याण विदेशी वाइफ संग राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी. वहीं, मंडप पर बैठे वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी.

वहीं, बीते दिन राम चरण ने वरुण-लावण्या की कॉकटेल पार्टी से एक तस्वीर शेयर कर कपल को बधाई दी थी. बता दें, वरुण और लावण्या दोनों ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और लंबे समय तक डेट करने बाद कपल ने इटली में शादी रचाई.

ये भी पढ़ें : वरुण तेज-लावण्या त्रिपाठी की शादी की Unseen तस्वीरें-वीडियो, पत्नी संग दिखे राम चरण, तो वर-वधू का दिखा नटखट अंदाज
Last Updated : Nov 4, 2023, 12:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details