दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

RC Birthday : 'हैप्पी बर्थडे बेस्टी', राम चरण को पत्नी ने विश किया बर्थडे, शेयर कीं Unseen खूबसूरत तस्वीरें - राम चरण और उपासना कामिनेनी कोनिडेला

RC Birthday : आरआरआर स्टार राम चरण को उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी कोनिडेला ने जन्मदिन पर बधाई दी है और साथ ही एक्टर की नई फिल्म 'गेम चेंजर' के लिए ढेरों शुभकामनाएं भी दी हैं.

RC Birthday pics
आरआरआर स्टार राम चरण

By

Published : Mar 27, 2023, 10:22 AM IST

Updated : Mar 27, 2023, 4:49 PM IST

हैदराबाद :साउथ सुपरस्टार राम चरण के लिए आज (27 मार्च) बहुत ही खास दिन है. इस दिन वह अपना जन्मदिन मनाते हैं. 27 मार्च 2023 को राम चरण 38 साल के हो गये हैं. इस खास मौके पर पर उनके फैंस और चाहनेवाले उन्हें जमकर जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. वहीं, राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी कोनिडेला ने भी उन्हें जन्मदिन पर ढेरों बधाई दी है और राम चरण की नई फिल्म RC 15 के टाइटल 'गेम चेंजर' के लिए भी शुभकामनाएं दी हैं.

उपासना कामिनेनी का बर्थडे पोस्ट

बता दें, राम चरण के जन्मदिन के मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म RC 15 के टाइटल का अनाउंसमेंट किया गया है. वहीं, इस फिल्म में राम चरण के अपोजिट बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी नजर आने वाली हैं. अब ऑस्कर विनिंग फिल्म 'आरआरआर' के एक्टर राम चरण के फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.

उपासना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर गेम चेंजर का टीजर शेयर कर पति राम चरण को बर्थडे विश किया है. साथ ही ऑस्कर के सफर के भी कुछ वीडियो शेयर किए हैं. इसमें राम चरण का 'गेम चेंजर' की टीम के साथ बर्थडे सेलिब्रेशन का भी वीडियो है.

वहीं, इन वीडियो में राम चरण के इंटरव्यू, अमेरिका से दिल्ली आने वाली फ्लाइट आदि की झलक शामिल हैं. बता दें, राम चरण की नई फिल्म गेम चेंजर को लेकर कहा जा रहा है कि यह फिल्म जनवरी 2024 में रिलीज होने जा रही है.

वहीं, ग्लोबल स्टार राम चरण के फैंस में खलबली में मच चुकी है और वह इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं :SSMB28: महेश बाबू की नई फिल्म से सामने आया धांसू फर्स्ट लुक, इस दिन बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ेंगे एक्टर

Last Updated : Mar 27, 2023, 4:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details