मुंबई: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय स्टार प्रभास, सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण के ओटीटी टॉक शो 'अनस्टॉपबल 2' में पहुंचे. शो में बातचीत के दौरान दौरान बाहुबली एक्टर से शो के होस्ट ने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात की. इस दौरान (Prabhas on marriage) सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण ने उनसे शादी कब करेंगे पूछा तो प्रभास ने मजेदार जवाब दिया. इसके (Unstoppable With NBK 2) साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जब उनकी मां उनसे शादी की जिद करती हैं तो वह उन्हें कैसे शांत कराते हैं.
नंदमुरी बालकृष्ण द्वारा होस्ट किए (After Salman Khan) गए चैट शो अनस्टॉपेबल विद एनबीके टॉक शो में बातचीत के दौरान होस्ट के द्वारा शादी के सवाल पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा 'सलमान खान के बाद' और जोर से हंस पड़े. प्रभास ने इस शो के दौरान काफी सवालों को जबाव दिए और शादी के सवाल को इस तरह से प्रभास ने इग्नोर कर दिया. बाहुबली एक्टर प्रभास का इंटरव्यू दो पार्ट में लिया गया.
होस्ट द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि 'वह निश्चित रूप से एक दिन शादी की बंधन में बंधेंगे, लेकिन वह नहीं जानते कि वह दिन कब आएगा. उन्होंने जवाब में कहा कि 'सर अभी कोई विचार नहीं, मैं अभी तक नहीं जानता. हालांकि, मैं निश्चित रूप से शादी करूंगा, लेकिन यह अभी तक मेरी किस्मत में नहीं लिखा है. इससे भी मजेदार जवाब उन्होंने अगले सवाल पर दिया.
प्रभास से जब होस्ट ने पूछा कि 'क्या उनकी मां उनपर शादी करने का दबाव डालती हैं?, वह उनकी सवाल का जवाब कैसे देते हैं. प्रभास ने कहा, 'मेरी बहन पास में रहती है और मेरी भाभी भी पास में हैं. इस प्रकार हम अभी के लिए प्रबंधन कर रहे हैं. बाद में जो होगा वह तकदीर में होना चाहिए. हमारे हाथ में क्या है वह पता चलेगा.
इस दौरान एनबीके ने उन्हें बताया कि जब शारवानंद शो में थे तो उन्होंने उनसे वही सवाल किया था और शारवानंद ने कहा था कि जब प्रभास करेंगे तो उन्हें पता चल जाएगा. इस पर बाहुबली एक्टर ने चुटकी लेते हुए कहा 'मुझे कहना चाहिए कि मैं सलमान खान के बाद शादी करूंगा'. साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर प्रभास के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही महाकाव्य फिल्म 'आदिपुरुष' में दिखाई देंगे, फिल्म में उनके साथ कृति सैनन नजर आएंगी. इसके बाद वह 'सालार' और 'प्रोजेक्ट के' में नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें:कैंसर सर्वाइवर रोजलिन खान का छलका दर्द, बोलीं- लोग बोलते थे ये तुम्हारे कर्मों का फल है