मंसूर अली खान के विवादित बयान पर NCW का एक्शन, तृषा कृष्णन ने जताया आयोग का आभार
Trisha Krishnan Expressed Gratitude For NCW : एक्ट्रेस तृषा कृष्णन ने अनुचित टिप्पणियों पर मंसूर अली खान के खिलाफ एनसीडब्ल्यू द्वारा कार्रवाई किए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर आभार व्यक्त किया है.
मुंबई:साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत-वर्सेटाइल एक्ट्रेस तृषा कृष्णन पर दिया गया एक्टर मंसूर अली खान का विवादित बयान तेजी से उछलता जा रहा है. दोनों के बीच का विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. इस बीच मंसूर अली खान की जमकर आलोचना हो रही है. वहीं, तृषा कृष्णन की सपोर्ट में कई सितारे उतर गए हैं. इस कड़ी में साउथ इंडियन आर्टिस्ट्स एसोसिएशन के बाद अब राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) भी सपोर्ट में उतर गया और कार्रवाई की मांग की है. इस पर 'लियो' एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर आयोग का आभार जताया है.
तृषा कृष्णन का सोशल मीडिया पोस्ट
बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी सेक्शन पर राष्ट्रीय महिला आयोग की सोशल मीडिया पोस्ट के स्क्रीन शॉट को शेयर कर उन्होंने हाथ जोड़ने का एक स्टिकर भी कैप्शन में लगाया. पोस्ट में लिखा है 'राष्ट्रीय महिला आयोग, अभिनेता मंसूर अली खान द्वारा एक्ट्रेस तृषा कृष्णा के प्रति की गई अपमानजनक टिप्पणी को लेकर काफी चिंतित है, हम इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए डीजीपी को आईपीसी की धारा 509 बी और अन्य प्रासंगिक कानूनों को लागू करने का निर्देश दे रहे हैं. ऐसी टिप्पणियां महिलाओं के खिलाफ हिंसा को सामान्य बनाती हैं और इसकी निंदा की जानी चाहिए'.
मंसूर अली खान ने क्या कहा एक प्रेस मीट में मंसूर अली ने कहा कि 'वे मुझे फिल्मों में रेप सीन करने की इजाजत नहीं देंगे. मैंने पहले ही सोच लिया था कि मैं मीट इवेंट में इस संबंध में बोलूंगा. लेकिन कुछ लोगों ने इसका विरोध किया. मुझे एक्ट्रेस तृषा से बेडरूम सीन (रेप सीन) की उम्मीद थी. लेकिन निर्देशक मुझे अपनी फिल्मों में खलनायक की भूमिका देने के लिए तैयार नहीं हुए. मंसूर अली के इस बयान की जमकर आलोचना हो रही है.
मंसूर के बयान पर भड़कीं तृषा
इस पर तृषा ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर कहा कि 'खान द्वारा किए गए कमेंट्स 'अपमानजनक और घृणित हैं और वह कभी भी उनके साथ काम नहीं करेंगी. उन्होंने लिखा कि 'एक हालिया वीडियो मेरे संज्ञान में आया है, जिसमें श्री मंसूर अली खान मेरे बारे में भद्दी और बेहद गंदी बातें करते नजर आ रहे हैं. मैं इसकी कड़ी निंदा करती हूं और इसे अपमानजनक, महिला विरोधी मानती हूं. तृषा ने कहा कि मैं मैंने कभी उनके जैसे व्यक्ति के साथ काम नहीं किया और मैं आगे भी उनके जैसे मानवता का नाम खराब करने वाले लोगों के साथ काम नहीं करुंगी. इसके साथ ही एक्ट्रेस की समर्थन में 'लियो' डायरेक्टर लोकेश कनगराज, मालविका मोहनन के साथ ही अन्य एक्टर्स भी आगे आए हैं.