हैदराबाद :रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर पहली बार किसी फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म 'प्यार का पंचनामा' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के डायरेक्टर लव रंजन ने रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर को लेकर कर एक अनटाइटल फिल्म कर रहे हैं. वह फिल्म की रिलीज डेट का एलान बहुत पहले की कर चुके हैं. फिल्म की शूटिंग काफी समय से चल रही है और बार-बार शूटिंग सेट कभी तस्वीरें तो कभी वीडियो वायरल हो रहे हैं. 13 दिसंबर को श्रद्धा कपूर ने एक पोस्टर शेयर कर फिल्म के नाम का पूरी तरह से खुलासा नहीं किया था. लेकिन अब फिल्म के नाम का सामने आ गया है.
श्रद्धा कपूर पूरा किया वादा
श्रद्धा कपूर ने अपने वादे के मुताबिक फिल्म के नाम का एलान 14 दिसंबर को कर दिया है. फिल्म का नाम 'तू झूठी...मैं मक्कार' है. फिल्म से एक टीजर भी जारी किया गया है, जिसमें रणबीर और श्रद्धा की जोड़ी कमाल लग रही है.
कब रिलीज होगी फिल्म
फिल्म के नाम के साथ-साथ फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा किया गया है. फिल्म 8 मार्च 2023 को होली के मौके पर रिलीज होने जा रही है.
फैंस का इंतजार खत्म
इससे पहले श्रद्धा कपूर ने 13 दिसंबर (मंगलवार) को सोशल मीडिया पर एक पोस्टर छोड़ा था. यह पोस्टर में फिल्म के नाम के अंग्रेजी के पहले अक्षर लिखे थे और एक्ट्रेस ने पूछा है कि फिल्म का नाम बताओ. श्रद्धा ने बताया था कि फिल्म के नाम का खुलासा कल (14 दिसंबर) किया जाएगा.