दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'तू झूठी..मैं मक्कार', रणबीर कपूर-श्रद्धा कपूर की रोमांटिक फिल्म के नाम का एलान, देखें टीजर - tu jhoothi main makkar release date

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की पहली फिल्म का नाम अनाउंस हो गया है. यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जिसमें रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की लव केमेस्ट्री को देखने मिलेगी.

रणबीर कपूर
रणबीर कपूर

By

Published : Dec 14, 2022, 1:14 PM IST

Updated : Dec 14, 2022, 1:27 PM IST

हैदराबाद :रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर पहली बार किसी फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म 'प्यार का पंचनामा' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के डायरेक्टर लव रंजन ने रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर को लेकर कर एक अनटाइटल फिल्म कर रहे हैं. वह फिल्म की रिलीज डेट का एलान बहुत पहले की कर चुके हैं. फिल्म की शूटिंग काफी समय से चल रही है और बार-बार शूटिंग सेट कभी तस्वीरें तो कभी वीडियो वायरल हो रहे हैं. 13 दिसंबर को श्रद्धा कपूर ने एक पोस्टर शेयर कर फिल्म के नाम का पूरी तरह से खुलासा नहीं किया था. लेकिन अब फिल्म के नाम का सामने आ गया है.

श्रद्धा कपूर पूरा किया वादा

श्रद्धा कपूर ने अपने वादे के मुताबिक फिल्म के नाम का एलान 14 दिसंबर को कर दिया है. फिल्म का नाम 'तू झूठी...मैं मक्कार' है. फिल्म से एक टीजर भी जारी किया गया है, जिसमें रणबीर और श्रद्धा की जोड़ी कमाल लग रही है.

कब रिलीज होगी फिल्म

फिल्म के नाम के साथ-साथ फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा किया गया है. फिल्म 8 मार्च 2023 को होली के मौके पर रिलीज होने जा रही है.

फैंस का इंतजार खत्म

इससे पहले श्रद्धा कपूर ने 13 दिसंबर (मंगलवार) को सोशल मीडिया पर एक पोस्टर छोड़ा था. यह पोस्टर में फिल्म के नाम के अंग्रेजी के पहले अक्षर लिखे थे और एक्ट्रेस ने पूछा है कि फिल्म का नाम बताओ. श्रद्धा ने बताया था कि फिल्म के नाम का खुलासा कल (14 दिसंबर) किया जाएगा.

शूट से वायरल हुए थे वीडियो

बता दें, रणबीर और श्रद्धा पहली बार किसी फिल्म में साथ नजर आ रहे हैं. इससे पहले फिल्म के शूट से वायरल हुए एक वीडियो में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर पानी में शूटिंग में करते नजर आए थे. यहां एक रोमांटिक सीन फिल्माया गया था, जिसमें रणबीर कपूर शर्टलेस नजर आ रहे थे. शूटिंग की यह लोकेशन स्पेन बताई गई थी.

इससे पहले हाल ही में एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें कोरियोग्राफर रणबीर और श्रद्धा को एक रोमांटिक सीन पर स्टेप सिखा रही थीं. बता दें, इस फिल्म के एलान के साथ बताया गया था कि फिल्म 8 मार्च 2023 को रिलीज होगी. अब फिल्म के एक गाने के शूट से रणबीर-श्रद्धा का डांस वीडियो लीक हो गया है.

बता दें कि लव रंजन की इस अनटाइटल्ड फिल्म के लिए रणबीर और श्रद्धा कपूर ने पहले ही शूटिंग शुरू कर दी थी, लेकिन कोविड-19 की वजह से फिल्म लटक गई. लव रंजन की फिल्मे फुल एंटरटेनमेंट होती हैं.

लव रंजन की फिल्म यूथ के बीच बहुत सराही जाती हैं. लव रंजन ने 'प्यार का पंचनामा' और 'प्यार का पंचनामा-2' जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में खास पहचान बनाई है.

बता दें, लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा निर्मित और भूषण कुमार द्वारा पेश की जा रही इस फिल्म में रणबीर और श्रद्धा के साथ-साथ डिंपल कपाड़िया और बोनी कपूर भी होंगे.

ये भी पढे़ं : फीफा के फाइनल मैच में होगा 'पठान' का प्रमोशन, शाहरुख खान कर रहे ये तैयारी?

Last Updated : Dec 14, 2022, 1:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details