हैदराबाद :एक्शन फिल्मों के डायरेक्टर रोहित शर्मा की अपकमिंग कॉप फिल्म सिंघम अगेन को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. फिल्म सिंघम अगेन को लेकर कहा जा रहा था कि फिल्म से विक्की कौशल ने किनारा कर लिया है. विक्की कौशल के फिल्म सिंघम अगेन को छोड़ने की अफवाहों ने खूब शोर मचाया था. बाद में रोहित शेट्टी की और से एक बयान जारी कर इस पर सारी अटकलों पर पानी फेर दिया था. अब यह शोर खत्म भी नहीं हआ था कि अब कहा जा रहा है कि रोहित शेट्टी की फिल्म में बॉलीवुड के लिटिल सुपरहीरो, एक्शन और स्टंटफुल एक्टर टाइगर श्रॉफ की एंट्री हो गई है. आइए जानते हैं आखिर क्या इसके पीछे की सच्चाई.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि फिल्म टाइगर श्रॉफ की एंट्री हो गई है. रोहित की इस सुपरहिट कॉप सीरीज टाइगर एक पुलिसवाले का किरदार करेंगे. फिल्म में टाइगर श्रॉफ का पुलिस वाला किरदार एक कैमियो बताया जा रहा है. अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और विक्की कौशल स्टारर इस फिल्म में अब टाइगर का रोल भी माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि आगामी अक्टूबर महीने में इन सभी एक्टर्स को लेकर के साथ एक्शन सीन फिल्माएं जाएंगे.